श्वास रोग व पुरानी खांसी शिविर में सैंकड़ों रोगी लाभान्वित
भीलवाड़ा (हलचल) । श्री गणेश उत्सव प्रबन्ध एवं सेवा समिति भीलवाड़ा द्वारा लगाये गये आयुर्वेद चिकित्सालय महात्मा गांधी परिसर में लगाये गये दो दिवसीय शिविर में पूरे भीलवाड़ा जिले के रोगी लाभान्वित हुये। जिसमें भाप व दवाईयाँ निःशुल्क दी गई। इस शिविर में डाॅ. मोहिनी मीणा ने सभी रोगीयों को पुरानी खांसी व पुराने श्वास की तकलीफ व पुराने झुकाम की जाँच कर परामर्श दिया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें