गांव गांव ढाणी ढाणी और नगर के हर बस्ती के हिन्दू परिवार तक पहुंचेगी दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति की बहने
भीलवाड़ा(हलचल) भीलवाड़ा महानगर दुर्गा वाहिनी व मातृशक्ति बहनों की बैठक में दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति प्रांत पालक ओम बुलिया व विभाग मंत्री गणेश प्रजापत ने अयोध्या में बनने वाले श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा चलाए जा रहे निधि समर्पण अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 500 वर्षों के अनवरत संघर्ष के बाद आज अयोध्या में श्री राम की जन्म स्थली पर श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण होने जा रहा है जिसमें श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा 15 जनवरी मकर सक्रांति से 27 फरवरी माघ पूर्णिमा रविदास जयंती तक देशव्यापी अभियान चलाकर प्रत्येक हिंदू परिवार तक विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता पहुंचेंगे ....
बैठक में भीलवाड़ा विभाग संयोजिका गायत्री सोनी ,मातृशक्ति जिला संयोजिका लक्ष्मी वर्मा , दुर्गावाहिनी जिला संयोजिका सोनाली जांगीड़ ,सुनीता त्रिवेदी,कलावती सोनी,यशोदा मंडोवरा, कनिका प्रजापत,चन्दा सोनी,सरोज नाराणीवाल,कृष्णा त्रिपाठी,मंजू कंवर सहित 22 बहनो ने भाग लिया।सभी बहनों ने संकल्प लिया की इस देशव्यापी अभियान में गांव गांव ढाणी ढाणी और नगर के हर बस्ती के परिवार तक दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति की बहने पहुंचेगी . |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें