खुले मैदानों में जमी बर्फ, पारा स्थिर जनजीवन प्रभावित
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर कस्बे सहित सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, लसाड़िया, खजीना कालिरड़िया जित्यास नोहरा सबला जी का खेड़ा गुवारड़ी रेड़वास पीथास सोलकिया का खेड़ा महेशपुरा आदि आसपास के क्षेत्रों में सर्दी का टॉर्चर जारी है, दो दिन से रात का पारा स्थिर बना हुआ है, पारा 0.9 डिग्री दर्ज है, खुले मैदानों, खेतों की मेड़ों व फसलों तथा खुले मे पड़े बर्तनों में बर्फ की परते जम गई | ग्रामीण सर्दी के सितम से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते दिखाई दे रहे हैं, बुजुर्ग व बच्चे सुबह शाम को गर्म कपड़ों में दुबके हुए रहते हैं, घरों में दाल ढोकले व दाल बाटी का व्यजन बनाये जा रहे हैं ! |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें