कुवाड़ा में अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, कई मकान व पक्के निर्माणों को किया ध्वस्त

 




 भीलवाड़ा संपत माली। शहर के कुवाड़ा गांव क्षेत्र में नगर विकास न्यास की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाये गये मकान व करीब दो दर्जन पक्के निर्माणों को नगर विकास न्यास के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई से अतिक्रमियों में खलबली मच गई। कार्रवाई की जद में आये अतिक्रमियों में कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने ये भूखंड भू माफियाआ से झांसे में आकर खरीदे थे। इस कार्रवाई के बाद कुछ परिवार बेघर हो गये और उन्हें सर्दी में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। 
न्यास व पुलिस सूत्रों के अनुसार, कुवाड़ा गांव में नगर विकास न्यास की जमीन पर अतिक्रमण की सूचना पर न्यास तहसीलदार लवाजमे के साथ बुधवार को कुवाड़ा पहुंचे। जहां उन्होंने जेसीबी की मदद से चार से पांच पक्के ऐसे मकान, जिनमें फैमिली रह रही थी, उनके साथ ही नींव भरने सहित करीब दो दर्जन अतिक्रमणों को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी। इससे पहले न्यास ने ये मकान खाली करवा दिये। तोडफ़ोड़ की कार्रवाई फिल्हाल जारी है।  उधर, यह बात भी सामने आई कि भोले-भाले कुछ लोगों ने भूमाफियाओं के झांसे में आकर भूखंड खरीदे और उन पर निर्माण करवा लिया था। ये खरीदार इस बात से अनजान थे कि यह जमीन भूमाफियाओं की नहीं, बल्कि नगर विकास न्यास की है। ऐसे परिवार अब सर्दी के बीच खुले में रहने को विवश हो गये हैं। मौके पर यूआईटी तहसीलदार के साथ ही सुभाषनगर थाना प्रभारी पुष्पा कासौटिया पुलिस जाब्ते के साथ मौजूद है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली