बलूचिस्तान में बड़ा हमला, सात पाकिस्तानी सैनिकों की मौत, इमरान ने भारत पर निकाली भड़ास

 

कराची। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में हुए एक हमले में सात पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई है। पाकिस्तानी सेना ने रविवार यह जानकारी दी। सेना ने बताया कि विद्रोहियों ने शनिवार देर रात प्रांत के हरनई क्षेत्र में फ्रंटियर कोर की एक चौकी पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस गोलीबारी में सात पाकिस्‍तानी सैनिकों (Pakistani soldiers) की  मौत हो गई। इलाके की घेराबंदी करके बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया।  

पाकिस्‍तानी सेना (Pakistani Army) ने कहा कि देश विरोधी ताकतों के समर्थन से दुश्मन ताकतों ने उक्‍त हमला किया है। ऐसे हमलों के जरिए बलूचिस्तान में कायम शांति और समृद्धि को नष्ट नहीं होने दिया जाएगा। वहीं प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने कहा है कि हमले में सैनिकों की मौत से वह दुखी हैं। सैनिकों के परिजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। समाचार एजेंसी रॉयटर के मुताबिक, आतंकियों की हिमायत करने वाले इमरान (Imran Khan) ने इस हमले का ठीकरा भारत पर फोड़ा है। 

 

इसके अलावा बलूचिस्तान प्रांत में एक और हमला एक फुटबॉल क्लब के पास हुआ। इस बम धमाके में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है जबकि सात अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि विस्फोट पंजगुर क्षेत्र में शनिवार शाम को हुआ था। घायलों को स्थानीय इलाके के एक अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। अभी पांच दिन पहले ही बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा बलों ने 10 विद्रोहियों को मार गिराया था। मालूम हो कि बलूच राष्ट्रवादी संगठन से जुड़े चरमपंथी अक्‍सर सुरक्षा बलों पर हमले करते रहे हैं। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज