ठेके का शटर तोड़कर तीन लाख का दारू ले उड़े चोर

  भीलवाड़ा हलचल। जिले के गुलाबपुरा कस्बे के बाहर स्थित एक  ठेके का शटर तोड़कर चोर करीब तीन लाख रुपये की दारू ले उड़े। चोरों ने वारदात में पिकअप का इस्तमाल किया है। इस वारदात के बाद क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। 

गुलाबपुरा पुलिस के अनुसार, गुलाबपुरा कस्बे से बाहर हुरड़ा रोड़ पर स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके का बीती रात चोरों ने शटर तोड़ दिया।  चोरों ने पिकअप आगे लगाकर ठेके से करीब तीन लाख रुपये की अंग्रेजी शराब चुरा ली। 
चोरी का पता बुधवार सुबह चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वारदातस्थल का जायजा लिया। प्रारंभिक तौर पर सेल्समैन ने ठेके से तीन लाख रुपये की शराब चोरी होने की बात कही है। फिल्हाल कोई मामला अब तक दर्ज नहीं हुआ है। सेल्समेन ने पुलिस को यह भी बताया कि वह हमेशा ठेके में ही सोता है, लेकिन मंगलवार को काम होने से वह गांव चला गया। इसके चलते ठेका सूना था। इसी का फायदा उठाकर चोर शराब चुरा ले गये। उधर, पुलिस का कहना है कि ठेके में आधी शराब पड़ी मिली। अगर चोर पिकअप लेकर आये थे तो आधी शराब छोड़कर क्यूं गये। ऐसे में मामला संदिग्ध प्रतित हो रहा है। फिल्हाल पुलिस इलाके में लगे सीसी टीवी कैमरों की जांच कर चोरों का सुराग तलाशने का प्रयास कर रही है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली