सुपारी की राशि लेन-देन स्थलों की पुलिस ने ससुर-दामाद से करवाई मौका तस्दीक


 भीलवाड़ा  प्रेमकुमार गढ़वाल। जित्यास के डीजे संचालक सांवरलाल जाट की हत्या के षड्यंत्र में शामिल  आरोपित ससुर व दामाद से सोमवार को सुभाषनगर पुलिस ने उन स्थानों की मौका तस्दीक करवाई, जहां सुपारी की राशि का लेन-देन हुआ था।  
सुभाषनगर थाना सूत्रों ने हलचल को बताया कि सांवरलाल जाट की हत्या के षड्यंत्र में शामिल मानपुरा निवासी देबीलाल पुत्र कन्हैयालाल जाट व इसके दामाद चंदेला का झूंपड़ा निवासी रामेश्वर पुत्र हजारी जाट को पिछले दिनों गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया था। 
आठ दिसंबर को कोटड़ी थाना इलाके में आयोजित एक शादी समारोह में सांवर लाल जाट भी गया था। जहां उसका देवीलाल से विवाद हो गया था। इसके बाद ही सांवरलाल की हत्या का षड्यंत्र रचा गया था। इसके लिए 50 हजार रुपये की सुपारी भी दी गई थी। सुपारी की राशि का लेन-देन पहले देबीलाल जाट व इसके दामाद रामेश्वर जाट के बीच हुआ था।  
पुलिस का कहना है कि देवीलाल ने सुपारी की राशि अपने खेत पर दामाद रामेश्वर को दी थी। 
इसके बाद रामेश्वर ने ईश्वर को भीलवाड़ा में 30 हजार रुपये की राशि दे दी। 20 हजार बाद में देना तय हुआ था। इसके बाद ईश्वर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया था। 
पुलिस ने सोमवार को आरोपित देवीलाल से उसके खेत की, जबकि रामेश्वर से भीलवाड़ा में उस स्थान की मौका तस्दीक करवाई जहां इन्होंने सुपारी की राशि का लेन-देन किया था। 
ईश्वर व उसके साथी नहीं लगे हाथ, तलाश में दौड़ रही टीमें- पुलिस सूत्रों का कहना है कि हत्या की सुपारी लेने वाला ईश्वर और उसके साथी अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। इनकी तलाश में पुलिस की चार टीमें लगातार प्रयासरत है। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली