कोरोना ने ली एक और बुजुर्ग महिला की जान
भीलवाड़ा हलचल। जिले के आसींद तहसील क्षेत्र की कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग महिला की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान बुधवार को मौत हो गई।
चिकित्सालय सूत्रों के अनुसार, आसींद तहसील क्षेत्र की 68 वर्षीय महिला को कोरोना लक्षण आने से 24 दिसंबर को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां महिला को कोरोना संदिग्ध मानते हुये उसका इलाज शुरू किया गया। साथ ही कोरोना जांच के लिए सैंपल भी लिये गये। जांच में महिला पॉजिटिव आई थी। इसके बाद से उसका उपचार किया जा रहा था। बुधवार को इस महिला ने दम तोड़ दिया। बता दें कि भीलवाड़ा में एक बार फिर कोरोना कहर बरपाने लगा है। दो दिन में यह दूसरी मौत है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें