महिला श्रर्मिको व बच्चो को किया पोषहार वितरण
भीलवाड़ा (हलचल) । आरयूआईडीपी की सामुदायिक जागरूकता एवं सहभागिता सलाहकार इकाई व महिला बाल विकास विभाग के सहयोग से आरयूआईडीपी के सीवरेज कार्य मे लगी गर्भवती महिला श्रर्मिको व बच्चो को पोषाहार का वितरण पटेल नगर लेबर केम्प मे किया गया, पटेल नगर आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमति हेमलता पालीवाल सहायिका संगिता टेलर ने गर्भवती महिलाओं व स्तनपान कराने वाली महिलाओं व 3 साल तक के बच्चों को पोषाहार का वितरण कर उनका लााभान्वित किया गया। जिसमे गर्भवती महिलाओं को 1 किलो चने कि दाल चावल व गैहु दिये गये इस कार्यक्रम मे आरयूआईडीपी के सोषियल एक्सपर्ट कमलेषकुमार शर्मा ,रेखा खटीक उपस्थित रहे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें