ट्रेक्टर ने कुचला राहगीर को हुई दर्दनाक मौत
आसीन्द (मंजूर) । आसीन्द थाना क्षेत्र के कटार गांव के पास तेज गति से आ रहे एक ट्रैक्टर ने राहगीर को कुचल डाला जिसके चलते घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वही जानकारी के अनुसार मेच्छा का बाडिया का निवासी धन्ना लाल पिता मदनलाल उम्र 18 साल रावणा राजपूत कटार गांव में अपने निजी कार्य के लिए आया हुआ था तथा वापस अपने गांव पैदल लौट रहा था कि गांव से बाहर ही तेज गति से आ रहे ट्रेक्टर ने चपेट में ले लिया जिसके चलते घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई । घटना की जानकारी आसींद पुलिस को मिली और मोके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर आसींद सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया तथा आज शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें