मुख्य सचिव का स्वागत कर मांगपत्र सौंपा
शाहपुरा । राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति पिछङी जाति अधिकारी कर्मचारी सयुंक्त महासंघ के आयुष प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ जलदीप पथिक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा सीनियर आई.ए. एस. निरञ्जन आर्य मुख्य सचिव राजस्थान सरकार का जयपुर में ओ.टी.एस. स्थित उनके आवास पर साफा, माला और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। प्रदेश महासचिव डॉ राम नरेश मीणा ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य सचिव को एक मांग पत्र दिया गया जिसमें पदोन्नति एवं सीधी भर्ती हेतु पृथक पृथक रोस्टर पंजिका कर आरक्षित वर्गों के लिए 100 बिन्दु निर्धारित किए जाने की मांग की क्योंकि आयुष विभाग में 1-4-20 की स्थिति में आठ माह बीत जाने के बाद भी वरिष्ठता की स्थायी सूची जारी नहीं की गई है जबकि विभाग में निदेशक,उप निदेशक,वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रथम,मैनेजर फार्मेसी आदि के 500 पद रिक्त चल रहें हैं। मांग पत्र में राज्य सरकार द्वारा हाल ही में आयुष चिकित्सालयों व औषधालयों केे समय में एक घन्टा मध्यान्तर समय जोङकर ड्यूटी समय में एक घन्टा की बढोतरी करने का विरोध कर कहा गया है कि यह अवांछित है, एवं न्याय संगत नहीं है इससे मरीजों में असमंजस बना रहने के साथ साथ परेशानी का सामना करना पड़ेगा। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में ओ.पी.डी. में गिरावट भी आयेगी। इसके साथ आयुर्वेद विभाग द्वारा नर्स-कम्पाउण्डर भर्ती में संविदा फार्मासिस्टों को बोनस अंक दिलाने की भी मांग की है। प्रदेश अध्यक्ष डाॅ पथिक ने वर्तमान में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी की भर्ती में अनुसूचित जाति, जनजाति के बैकलाग पदों को भरने पर मुख्य मंत्री अशोक गहलोत एवं मुख्य सचिव निरञ्जन आर्य का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर सयुंक्त महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक साम्भरिया, आयुष प्रकोष्ठ राजस्थान की प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ. शकुन्तला गहनोलिया, प्रदेश संगठन सचिव डॉ. नेत राम मीणा, डॉ दिनेश बैरवा एवं शिक्षाविद राजेन्द्र डांगी आदि मौजूद थे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें