VIDEO : कोटड़ी थाने का एएसआई पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
भीलवाड़ा (हलचल)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्पेशल यूनिट ने सोमवार को कोटड़ी थाने के सहायक उप निरीक्षक मथुरा सिंह को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजराज सिंह ने हलचल को बताया कि गोठड़ा निवासी सुखदेव पुत्र भंवरलाल जाट ने एसीबी में शिकायत की थी। उसके खिलाफ दर्ज मुकदमें में एफआर लगाने के लिये सहायक उप निरीक्षक मथुर सिंह ने पांच हजार रुपए की रिश्वत की मांग की है। इस शिकायत का एसीबी ने रविवार को सत्यापन करवाया। इसके बाद सोमवार को ट्रेप की योजना तैयार कर परिवादी को पांच हजार रुपए के साथ सहायक उप निरीक्षक मथुरा सिंह के पास भेजा। सहायक उप निरीक्षक ने परिवादी से पांच हजार रुपए ले लिये। इसी दौरान परिवादी का संकेत पाकर पहुंची एसीबी टीम ने सहायक उप निरीक्षक मथुरा सिंह रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर राशि बरामद कर ली। इस कार्रवाई को एसीबी के पुलिस निरीक्षक शिवप्रकाश टेलर, प्रेम, गोपाल व विनोद ने अंजाम दिया। एसीबी ने बताया कि 56 वर्षीय सहायक उप निरीक्षक मथुरा सिंह मीणा हनुमान नगर थाना क्षेत्र के लुहारी कला निवासी है। एसीबी एएसआई के मथुरा के सिंह के ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें