VIDEO : छेड़छाड़ व मारपीट के दो मामलों से आरोपितों के नाम हटाने की एवज में हैडकांस्टेबल ने ली सात हजार की रिश्वत, चढ़ा एसीबी के हत्थे

   भीलवाड़ा (हलचल)। नये साल से ठीक एक दिन पहले भीलवाड़ा की खाकी पर भ्रष्टाचार का एक और आरोप लगा है। बुधवार को पंडेर थाने का हैडकांस्टेबल मुकेशकुमार मेहतर सात हजार रुपये की रिश्वत लेते एसीबी के हत्थे चढ़ गया। हैडकांस्टेबल ने यह रिश्वत राशि एक ग्रामीण से उसके व परिजनों के खिलाफ दर्ज छेड़छाड़ व मारपीट के मामले से आरोपितों के नाम हटाने की एवज में ली। एसीबी की कार्रवाई के बाद पंडेर थाना स्टॉफ में खलबली मच गई। बता दें कि 4 दिन पहले ही कोटड़ी थाने का एक एएसआई ट्रैप हो चुका है। 

एसीबी स्पेशल यूनिट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजराजसिंह चारण ने हलचल को बताया कि पंडेर थाने के बिहाड़ा क्षेत्र निवासी संतोष कुमार गुर्जर व उसके परिवारजनों के खिलाफ पंडेर थाने में मारपीट व छेड़छाड़ के दो मुकदमे 165/20 और 170/20 दर्ज हैं। इसकी जांच पंडेर थाने का हैडकांस्टेबल उदयभान गेट, शाहपुरा निवासी दीवान मुकेश कुमार पुत्र जगदीशचंद्र मेहतर कर रहा था। इन दो मामलों से आरोपितों के नाम हटाने की एवज में हैडकांस्टेबल मुकेश ने परिवादी संतोष कुमार से 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई। इसे लेकर परिवादी संतोष ने हैडकांस्टेबल की एसीबी में शिकायत की। एसीबी ने 25 दिसंबर को शिकायत का सत्यापन करवाया। सत्यापन के दौरान हैडकांस्टेबल ने 3 हजार रुपये संतोष गुर्जर से ले लिये। सात हजार रुपये की और मांग की। सत्यापन के बाद एसीबी ने ट्रैप की योजना तैयार की। इसी के तहत  एसीबी की टीम ने परिवादी संतोष कुमार को 7 हजार रुपए की राशि के साथ हैडकांस्टेबल के पास भेजा। हैडकांस्टेबल ने रिश्वत राशि प्राप्त कर अपने जैकेट की जेब में रख ली। इसी दौरान परिवादी का संकेत पाकर एसीबी टीम मौके पर पहुंची और हेड कांस्टेबल मुकेश कुमारको रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई को एएसपी चारण के निर्देशन और पुलिस निरीक्षक दीपिका राठौड़ के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल रामपाल तेली, गोपाल, जयंत और शिवराज व हेमेन्द्र सिंह ने अंजाम दिया। 



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली