बागियों की बढी मान-मनुहार, सभापति के कई दावेदार हुए पराजित
भीलवाड़ा (हलचल)। नगर परिषद चुनाव में मतदाताओं ने कई नेताओं और सभापति दावेदारों को मत के माध्यम से धूल चटा दी है। इनमें ज्यादातर भाजपा के नेता और पदाधिकारी शामिल है। भाजपा ने जिन्हें टिकट नहीं दिया है वे बागी हो गये और चुनाव मैदान में जीत का सेहरा बांधकर सामने आये है। अब इन्हीं बागियों को मनाया जा रहा है कि वे पार्टी में लौट आये ताकि बोर्ड बन सके लेकिन अब निर्दलीय भी अब अपनी अहमियत दिखा रहे है। तीन जिलाध्यक्षों के वार्ड में किसी पार्टी का नहीं जीता प्रत्याशी : भीलवाड़ा नगर परिषद चुनाव में कई दिग्गजों के क्षेत्रों में प्रत्याशी हार गये है इनमें सबसे बड़ी चुनौती और चर्चा की सीट भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्षों के वार्ड 62 वाली रही है जहां किसी भी पार्टी का कोई प्रत्याशी नहीं जीता और निर्दलीय ने बाजी मारी है। इनमें ओमप्रकाश विजयी रहा है जबकि कांग्रेस घनश्याम सेन को मात्र 135 और भाजपा के बाबूलाल टांक को 666 वोट ही मिले। इसे काफी होट सीट माना जा रहा था। सांसद सुभाष बहेडिय़ा के वार्ड 63 में भी भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा है। यहां पार्टी के योगेश दाधीच कांग्रेस के धर्म