भीलवाड़ा नगर परिषद चुनाव : भाजपा ने 31, कांग्रेस ने 22 और निर्दलीय ने जीती 17 सीटें, बोर्ड के लिए जोड़ तोड़
भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा नगर परिषद की 70 सीटों में से 31 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है लेकिन बोर्ड बनाने के लिए निर्दलीय का सहारा लेना पड़ेगा। कांग्रेस ने 22 सीटें जीती है और निर्दलीय 17 सीटों पर विजयी रहे है। अब कांग्रेस और भाजपा ने जोड़तोड़ के प्रयास शुरू कर दिये है। अब निर्दलीयों की पूछ परख बढ़ गई है और उन्हें अपने खेमें में लाने के प्रयास तेज कर दिए है। सभापति के दावेदार माने जा रहे कांग्रेस से ओमप्रकाश नराणीवाल, डालूलाल जाट, मंजू पोखरना तथा भाजपा से राकेश पाठक, मुकेश शर्मा, रामलाल योगी विजयी रहे है। जबकि प्रबल दावेदार माने जा रहे तुलसीराम शर्मा अपने प्रतिद्वंदी ओमनराणीवाल से पराजित हुए है। परिणाम इस प्रकार है : वार्ड 01 से भाजपा लाभ शंकर वार्ड 56 से कांग्रेस एजी बाई |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें