नगर परिषद व पालिकाओं के परि‍णाम 31 को, सुबह 9 बजे से होगी मतगणना

 


भीलवाड़ा । नगर परि‍षद व पालि‍काओं के मतदान के बाद सभी को अब परिणाम का इंतजार है। आखिरकार इसकी घड़ी भी नजदीक आ रही है। नगर परिषद व जिले की छह पालिकाओं के 235 वार्डों के लिए कुल 366850 मतदाताओं में से गुरुवार को पड़े 262496 (71.55 प्रतिशत) वोटों की गिनती रविवार सुबह 9 बजे से होगी। नगर परिषद के वोट तिलक नगर स्थित राजकीय पॉलोटेक्‍नि‍क कॉलेज में गिने जाएंगे। आसींद, गुलाबपुरा, शाहपुरा,जहाजपुर, मांडलगढ़ व गंगापुर पालिका की मतगणना संबंधित उपखंड मुख्‍यालय पर की जाएगी।
इस बार टिकट वितरण को लेकर दोनों पार्टियों में असंतोष रहा। बागियों की फौज भी मैदान में कूदी। इन हालात में भाजपा के लिए अपने पिछले चार बोर्ड बरकरार रखने की चुनौती है। वहीं कांग्रेस के लिए दो बोर्ड बरकरार रखते हुए भाजपा से बोर्ड छीनने की भी। लोगों की निगाह पार्षदों के मतदान के रविवार को आने वाले परिणामों पर टिकी है। ये परिणाम ही तय करेंगे कि नगर परिषद व पालिकाओं में किसका बोर्ड बनेगा और कौन मुखिया होगा।
चार कमरों में होगी नगर
परिषद की मतगणना नगर परिषद के 70 वार्डों के वोट राजकीय पॉलोटेक्‍नि‍क कॉलेज के चार कमरों में सुबह 9 बजे से गिने जाएंगे। दो कमरों में 20-20 वार्ड तथा दो कमरों में 15-15 वार्ड के मतों की गिनती होगी। पहले राउंड में वार्ड 1 से 5, वार्ड 21 से 25, वार्ड 45 से 50 तथा 55 से 60 वार्डों के वोट गिने जाएंगे। आगे भी इसी क्रम में मतगणना होगी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज