हनीट्रैप के जाल में फंसा एक और इंजीनियर, युवती ने दोस्ती के जाल में फांसकर खींचे फोटो, वसूले 8.50 लाख

 

 भीलवाड़ा हलचल। मेडिटेशन (योगा) के लिए गये इंजीनियर को दोस्ती के जाल में फांसने के बाद एक युवती ने नशीली गोली देकर उसके अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर मोटी रकम वसूल ली। इतना ही नहीं, इंजीनियर के आलीशान ऑफिस पर भी युवती जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रही है। परेशान इंजीनियर ने थाने में केस दर्ज करवाया है।  
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कोतवाली थाना इलाके में रहने वाले एक इंजीनियर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि काम के दबाव के चलते शरीर में कोशिकाओं में अकडऩ के कारण उसने अखबार में विज्ञापन के आधार पर नाडी रोग विशेषज्ञ को दिखाया। विशेषज्ञ एक माह में एक बार आता है और वह आरोपित युवती के कार्यालय में मरीजों को देखता है। विशेषज्ञ ने दवाइयां लिखी और कहा कि दवाइयां खत्म होने पर वह युवती के खरीद सकता है। विशेषज्ञ ने यह भी कहा कि युवती को उसने दवाइयां बैचने के लिए अधिकृत कर रखा है। विशेषज्ञ ने कहा कि मेडिटेशन की आवश्यकता होने पर युवती के यहां मेडिटेशन सेवायें ले सकता है। 
इंजीनियर ने रिपोर्ट में बताया कि दवाइयों से आराम मिला। दचा खत्म होने पर युवती से दवाइयों के लिए कहा। दो-तीन दिन बाद वह दवाइयां लेकर इंजीनियर के ऑफिस पर गई और ऑफिस देखकर बोली कि ऑफिस बहुत सुंदर है। इसके बाद वह दवाइयों के पैसे लेकर चली गई। कुछ दिन बाद इंजीनियर मेडिटेशन के लिए गया, जहां युवती का व्यवहार पहले से काफी अच्छा था। युवती ने इंजीनियर से कहा कि गाना गाने से तनाव दूर होगा। इसके बाद युवती ने मेडिटेशन से पहले इंजीनियर को पानी की गिलास के साथ गोली दी और बोली कि कोर्स बदल रहे हैं। इंजीनियर को मेडिटेशन दिया। करीब एक घंटे इंजीनियर गहरी नींद में चला गया। युवती ने बदनियति के चलते इंजीनियर के आपत्तिजनक फोटो खींच और मोबाइल से अश्लील वीडियो बना लिया। इसकी जानकारी इंजीनियर को नहीं थी। बेहोशी व नींद खुलने पर वह अपने घर चला गया। इसके बाद लॉक डाउन लग गया। 
इसके बाद लॉकडाउन खत्म होने के कुछ दिन बाद इंजीनियर अपने काम के सिलसिले में साइड पर जा रहा था, तभी युवती का फोन आया और ऑफिस का इंटीरियर चैंज करने के बहाने ऑफिस बुलाया। इंजीनियर ऑफिस गया तो युवती नीचे आ गई। उसने इंजीनियर को यह कहते हुये कि ऑफिस का नाप उसके पास है, उसके ऑफिस जाकर ही इंटीरियर का नक्शा बनायेंगे। ऑफिस जाने के दौरान रासते में युवती ने उसके मोबाइल में उसकी (इंजीनियर ) बेहोशी के दौरान बनाई वीडियो और अश्लील फोटो दिखाई और रुपयों की आवश्यकता बताकर मांग की, साथ ही रुपये नहीं देने पर बर्बाद और बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगी। युवती ने यह भी कहा कि उसके पिता को हार्टअटैक आया है, लॉक डाउन के चलते व्यापार भी नहीं चल रहा है। इसलिये पैसों की आवश्यकता है। इस पर इंजीनियर ने मदद का भरोसा दिलाया। इंजीनियर ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। 
बाद में युवती इंजीनियर के ऑफिस आ गई और हंगामा करने लगी। उसने रुपयों की मांग की। 14 अगस्त को इंजीनियर का मोबाइल स्वीच ऑफ होने से युवती दोपहर में टेंपो लेकर उसके घर पहुंच गई और इंजीनियर को बाहर बुलाकर धमकाया कि अभी 20 लाख नहीं दिये तो जबरन घर में घुसकर बदनाम कर देगी और फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर देगी। इंजीनियर ने जब यह कहा कि इतने रुपये उसके पास नहीं है तो युवती ने जेल भिजवाने की धमकी दी। युवती ने इंजीनियर का एपल कंपनी का फोन भी छीन लिया। इसके बाद युवती, इंजीनियर के मोबाइल में सेव परिचितों के नंबर पर फोन कर बदनामी करने लगी। इंजीनियर ने इस संबंध में 16 अगस्त 20 को मांडल थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस ने युवती को बुलाया तो कार्रवाई से बचने के लिए युवती ने समझाइश कर ली और भविष्य में तंग व परेशान नहीं करने और कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराने, वीडियो फोटो डिलीट करने के लिए 500 रुपये के स्टांप पर लिखकर दिया। 
इसके बाद समाज में बदनामी का भय दिखाकर और आपत्तिजनक फोटो और वीडियो डिलीट करने व समाज में बदनामी नहीं करने के नाम पर युवती ने इंजीनियर से 8.50 लाख रुपये वसूल लिये। 
16 नवंबर को युवती ने इंजीनियर के कार्यालय पर जाकर कहा कि वह चुनाव लड़ रही है और इसके लिए 20 लाख रुपये दो। इंजीनियर के मना करने पर युवती भड़क गई और गाली-गलौच करने लगी। 22 जनवरी को इंजीनियर की गैर मौजूदगी में युवती ने कार्यालय में घुसकर निजी केबीन के गल्ले से कीमती सामान निकालकर चोरी कर लिये। वहां कार्यरत लोगों को भी उसने धमकाया। बदनाम करने की धमकी देकर वहां से चली गई। इस धमकी के चलते इंजीनियर 5दिन तक ऑफिस तक नहीं गया। 27 जनवरी को युवती दुबारा इंजीनियर के कार्यालय पर गई और उसकी गैर मौजूदगी में वहां कार्यरत लोगों को बाहर निकाल कर ऑफिस का शटर बंद कर दिया और कहा कि यह ऑफिस उसका है। इंजीनियर ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि युवती फोटो और वीडियो को वायरल करने व बदनामी का भय दिखाकर लाखों रुपये ऐंठने के लिए ब्लैकमेल कर रही है। 
पुलिस ने इस रिपोर्ट पर युवती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा