आईजी पहुंचे सारण का खेड़ा, शराब दुखांतिका के पीडि़त परिवारों से मिलकर बंधाया संबल


 भीलवाड़ा हलचल।  शराब दुखांतिका के बाद शनिवार को अजमेर रेंज आईजी एस सेंगाथिर ने शनिवार को सारण का खेड़ा का दौरा किया। वे, जहरीली शराब पीने से मारे गये लोगों व बीमारों के परिजनों से मिले और उन्हें संबल बंधाया। 
जानकारी के अनुसार, सारण का खेड़ा गांव में गुरुवार की शाम गुल्ला कंजर से कुछ लोगों ने हथकढ़ शराब खरीदी। इस शराब को पीने के बाद सत्तूडी पत्नी पप्पू  कंजर व हजारी पत्नी कालू बैरवा की गांव में ही मौत हो गई। वहीं दलेल सिंह पुत्र लादू सिंह, भौमसिंह पुत्र कानसिंह राजूपत, गुल्ला पुत्र रामचंद्र कंजर, इसकी पत्नी मंजू कंजर, सरदार पुत्र भैंरूलाल भाट, नीतू पत्नी लादूसिंह राजपूत, लादूसिंह पुत्र मोतीसिंह राजपूत को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां दल्लेल सिंह व सरदार भाट की मौत हो गई थी। 
शराब दुखांतिका को लेकर शनिवार को अजमेर रेंज आईजी एस सेंगाथिर सारण का खेड़ा पहुंचे। वे, जहरीली शराब पीकर जान गंवाने  और बीमार हुये लोगों के परिवारों से मिले। उन्होंने इस दुखद घड़ी में ढाढस बंधाते हुये इन परिवारों से कहा कि पीडि़त परिवार अपने आप को अकेला न समझें। सरकार व प्रशासन पीडि़त परिवारों के साथ है। आईजी ने घटनास्थल का निरीक्षण भी किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। 
उधर, दूसरी और गांव में दूसरे दिन भी सन्नाटा पसरा रहा। परिचित, रिश्तेदार व समाज के लोग हताहत लोगों को ढाढस बंधाने आते-जाते रहे। 
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज