तस्करों ने पुलिस पर किए फायर, एक गिरफ्त में, दो भाग निकले

जोधपुर / जिले के पीपाड़ सिटी के निकट गुरुवार देर रात तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस घटना में किसी के गोली नहीं लगी। बाद में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। सूचना मिलते ही जोधपुर(ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार भी पीपाड़ पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

पीपाड़ से साथीन की तरफ जाने वाली रोड पर चार किलोमीटर की दूरी पर कल देर रात नाकाबंदी के दौरान पुलिस को देख एक कार में सवार तीन लोग तेज रफ्तार के सात उसे भगा कर भाग निकले। इस पर पुलिस ने कार का पीछा किया। तेज रफ्तार के कारण चालक कार का नियंत्रण खो बैठा और यह सड़क से उतर कर मिट्‌टी में फंस गई। इस बीच पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पुलिस से बचने के लिए एक तस्कर ने दो फायर कर दिए। फायरिंग होने से एक बार मची अफरा-तफरी के बीच दो तस्कर भाग निकले। वहीं तीसरे को पुलिस ने दबोच लिया। देर रात पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार भी पीपाड़ पहुंचे। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली और पकड़े गए तस्कर से मिली जानकारी के आधार पर अन्य लोगों को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज