विशेष निरोधात्मक अभियान के संबंध में बैठक

 


चित्तौड़गढ़ |  जिला कलक्टर के.के. शर्मा ने शनिवार को जिले में अवैध व हथकढ़ शराब पर रोक लगाने की प्रभावी कार्यवाही एवं दोषियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाने के संबंध में आबकारी विभाग के अधिकारियों की एक बैठक ली।
बैठक में जिला कलक्टर के.के. शर्मा ने जिला आबकारी अधिकारी रेखा माथूर को नोडल अधिकारी बनाते हुए जिले के अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को जिले में अवैध व हथकढ़ शराब तथा विकृत स्प्रिट की चोरी व इसके बनाए जाने के संभावित स्थलों को चिन्हित कर जानकारी नोडल अधिकारी व पुलिस थाना में देने के निर्देश दिए। साथ ही राज्य सरकार द्वारा अवैध व हथकढ़ शराब के विरुद्ध विशेष निरोधात्मक अभियान में 15 फरवरी 2021 तक निरोधात्मक कार्यवाही हेतु प्रभावी व सख्त रूप से अभियान चलेगा ताकि जिले में किसी तरह की दुखान्तिका की घटना ना हो इसके लिए अवैध शराब बनाने के अड्डों, गांवों व पूर्व में इस तरह की गतिविधियों में लिप्त तस्करों के विरुद्ध प्रभावी व कठोर कार्यवाही के लिए पुलिस व आबकारी विभाग को निर्देश दिए गए।
आबकारी विभाग ने लोगों से जन जागरूकता हेतु अपील की है कि अनाधिकृत एवं अवैध हथकढ़ शराब का सेवन नहीं करें व जहरीली हो सकती है।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) रतन कुमार अतिरिक्त कलक्टर (भू.अ.) अंबालाल मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक, चित्तौड़गढ़ उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर बिश्नोई जिला आकारी अधिकारी रेखा माथूर, अतिरिक्त जिला आबकारी अधिकारी धनेष खटीक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा