युवा मंडल विकास कार्यक्रम आयोजित
भीलवाड़ा /नेहरू युवा केंद्र भीलवाड़ा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वशासी संस्था के जिला युवा अधिकारी सुमित यादव के निर्देशन में जिले भर में सरकार की गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए युवा मंडल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया । युवा मंडलों की प्रशिक्षण एवं विकास कार्यक्रम का समापन समारोह ग्राम हर जसपुरा में रखा गया इसमें जगपुरा, हरपुरा, राजपुरा, सुई सरथला और विभिन्न युवा मंडलों के अध्यक्ष एवं सचिव आए जिनको एनवाईवी सांवरा लाल धाकड़ एवं उपसरपंच उदय लाल धाकड़, सरपंच ब्रह्मा लाल कंजर एवं युवा मंडल के अध्यक्ष राधेश्याम कंजर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया जिसमें युवाओं को राष्ट्रहित में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया वे उनको स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी नशा मुक्ति के लिए भी प्रेरित किया एवं युवतियों को बाल विवाह ने करने वह बाल विवाह को रोकने के लिए प्रेरित किया शिक्षा से जुड़ी विभिन्न योजनाएं के बारे में भी युवतियों को जागृत किया गया व आगे बढ़ने के लिए वह विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया। इस दौरान ब्लॉक एन वाई वी सांवरा लाल धाकड़ ने बताया कि ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में नए युवा मंडलों का निर्माण एवं पुराने युवा मंडलों के नई कार्यकारिणी गठन के लिए पांच टीमों का गठन किया गया था। जिनके द्वारा गांव में ऐसे युवा मंडलों का निर्माण किया गया जो खेलकूद, समाज सेवा, और विभिन्न सामाजिक कार्यों में अपना अहम योगदान देते हैं। साथ ही प्रयास किया गया की युवा मंडल में सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो। कार्यक्रम में ग्राम हर जसपुरा के युवा मंडल के सदस्यों द्वारा व्यवस्था की गई जिसमें अनिल धाकड़ वार्ड पंच कैलाश धाकड़ रमेश धाकड़ आदि उपस्थित रहे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें