निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन 26 को

 


 भीलवाड़ा हलचल। स्थानीय रामस्नेही चिकित्सालय मैं अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय आधाचार्य स्वामी श्री राम चरण महाप्रभु प्राकट्य 301 वा महोत्सव पर आउटडोर में निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है

चिकित्सालय के चिकित्सा प्रभारी सतीश भदादा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय श्री राम स्नेही संप्रदाय आद्याचार्य स्वामी श्री राम चरण महाप्रभु प्राकट्य 301 वा महोत्सव पर  26 फरवरी 2021 शुक्रवार को बहिरंग विभाग में निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

चिकित्सालय के मेडिकल सुप्रिडेंट डॉक्टर सतीश पांडे ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय श्री रामस्नेही संप्रदाय आधाचार्य स्वामी जी श्री राम चरण महाप्रभु प्राकट्य 301 वा महोत्सव पर 26 फरवरी 2021 शुक्रवार को चिकित्सालय में आउटडोर विभाग के जनरल मेडिसिन में डॉक्टर सतीश पांडे,डॉक्टर एस एन विजयवर्गीय, डॉक्टर आर जी गोयल,डॉ राकेश मूंदड़ा द्वारा निशुल्क परामर्श दिया जाएगा साथ ही चिकित्सालय के नेत्र रोग विभाग में डॉ सुरेश भदादा,डॉ तरूणा दरगड़, अस्थि रोग विभाग में डॉक्टर अपूर्व शास्त्री,डॉ रोहित कुमार गोयल, लेप्रोस्कोपिक व जनरल सर्जरी विभाग में डॉक्टर सुनील उपमन्यु, डॉक्टर योगेश दरगड़ प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में डॉक्टर सौम्या सोमानी एवं डॉ सुरभि पिपलानी शिशु रोग विभाग में डॉक्टर आर के खन्ना व डॉक्टर अनुभा नेमा दंत रोग विभाग में डॉ दृष्टि शास्त्री, न्यूरोलॉजी विभाग में डॉ राजेंद्र धारीवाल एवं नाक कान गला रोग विभाग में डाॅ. विभा चैरडिया तथा आहार विशेषज्ञ सुश्री श्री ललिता सुवालका द्वारा निशुल्क परामर्श दिया जाएगा

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली