खुशहाली कार्यशाला 28 फरवरी व 2 मार्च को

 

  भीलवाड़ा हलचल । युवाओं , महिलाओं सहित परिवार जन व संस्थाओं को भीलवाड़ा में पहली बार आयोजित निरंतर उत्सव पूर्वक जीवन जीने कि श्रेष्ठ विधा पर परिचर्चा के लिए खुशहाली कार्यशाला का आयोजन 28 फरवरी व 2 मार्च को सूर्य महल शास्त्री नगर में 3 सेशन में आयोजित होगी कार्यशाला मे आईआईटी दिल्ली से अजय जैन प्रबोधक जीवन विद्या संस्थान प्रमुख वक्ता होंगे कार्यशाला प्रवक्ता महावीर समदानी ने बताया कि 28 फरवरी रविवार को प्रातः 9:30 से 12:00 तक माहेश्वरी प्रोफेशनल फोरम, जैन प्रोफेशनल फोरम, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम अग्रवाल नवयुवक मंडल जिला माहेश्वरी युवा संगठन, सीए शाखा भीलवाड़ा, के तत्वाधान में आयोजित *युवाओं के बौद्धिक विकास एवं भौतिक समृद्धि के रास्ते*विषय पर परिचर्चा होगी* इसी दिन 28 फरवरी रविवार को दोपहर 3:30 से 6:00भारत विकास परिषद की पांचों शाखाएं भीलवाड़ा द्वारा आयोजित  *रिश्तो में शिकायत मुक्त व समृद्धि युक्त जीने का स्वरूप* पर परिचर्चा होगी 

द्वितीय दिवस 2 मार्च मंगलवार को सूर्य महल शास्त्री नगर में आयोजित साय कालीन कार्यशाला 7:30 से 10:00 तक आयोजित होगी जिसमें विभिन्न सोशल सामाजिक संगठन अग्रवाल समाज संपत्ति ट्रस्ट , अग्रवाल महिला मंडल अगर सखी मंच ,जिला माहेश्वरी सभा , जीतो भीलवाड़ा, सकल दिगंबर जैन समाज, संबोधी महिला मंडल ज्वाइंटस ग्रुप ऑफ भीलवाड़ा,लायंस क्लब भीलवाड़ा स्टार,प्राकृतिक कुल्हड़ ग्रुप परिवार के संयुक्त तत्वाधान में *पारिवारिक संबंधों में तृप्ति पूर्वक जीने का तरीका* विषय पर परिचर्चा होगी *कार्यशाला में सभी समाजों के युवाओं एवं परिवारों को निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा* दो दिवसीय  खुशहाली  कार्यशाला को लेकर आज सूर्य महल में मीटिंग आयोजित हुई जिसमें विभिन्न समाजों एवं संस्थानों से जुड़े अशोक कोठारी कैलाश अजमेरा गोविंद राठी अनिल चौधरी प्रवीण चौधरी सुनील सोमानी मुकेश राठी ,मंजू पोखरना संध्या आगीवाल संगीता अग्रवाल, महेश काबरा ,आदित्य वैष्णव मुरलीधर तेली अमित नागौरी ,प्रदीप पलोड, राघव कोठारी ,सोमेश बंसल सुनील आगीवाल एवं हनुमान प्रसाद अग्रवाल मौजूद थे

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली