लूटी गई दो चेन पर लुटेरों ने ले लिया था 83 हजार रुपये का गोल्ड लोन, पुलिस ने फायनेंस कंपनी से बरामद की आधी चेन
भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। शहर में करीब एक महीने पहले एक घंटे के अंतराल में दो महिलाओं की लूटी गई चेन पर बदमाशों ने फायनेंस कंपनी से 83 हजार रुपये का गोल्ड लोन उठा लिया था। इसका खुलासा प्रताप नगर में पकड़े गये बदमाशों से पूछताछ में हुआ। पुलिस ने कोटा की फायनेंस कंपनी से पीडि़ता से लूटी गई आधी चेन बरामद कर ली। इस बीच, आज दोनों बापर्दा लुटेरों को न्यायालय के आदेश से जेल भेज दिया गया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें