लूटी गई दो चेन पर लुटेरों ने ले लिया था 83 हजार रुपये का गोल्ड लोन, पुलिस ने फायनेंस कंपनी से बरामद की आधी चेन


 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल।  शहर में करीब एक महीने पहले एक घंटे के अंतराल में दो महिलाओं की लूटी गई चेन पर बदमाशों ने फायनेंस कंपनी से 83 हजार रुपये का गोल्ड लोन उठा लिया था। इसका खुलासा प्रताप नगर में पकड़े गये बदमाशों से पूछताछ में हुआ। पुलिस ने कोटा की फायनेंस कंपनी से पीडि़ता से लूटी गई आधी चेन बरामद कर ली। इस बीच, आज दोनों बापर्दा लुटेरों को न्यायालय के आदेश से जेल भेज दिया गया।  
प्रताप नगर थाने के सहायक उप निरीक्षक चेन सिंह ने हलचल को बताया कि संचेती कॉलोनी निवासी रविधर दूबे की 60 वर्षीया पत्नी मंजू देवी 31 जनवरी को दोपहर 2.50 बजे घर के बाहर चबूतरी पर बैठी थी। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश वहां आये और महिला के गले पर झपट्टा मारा। छीना झपटी में आधी चेन बदमाश ले भागे, जबकि आधी चेन मंजू देवी के हाथ में रह गई।  
उधर, इस वारदात के 55 मिनिट बाद ही इन बदमाशों ने सुभाषनगर थाना इलाके में श्रीनाथ सर्किल पर आरसी व्यास कॉलोनी निवासी राधा 55 पत्नी रमेशचंद्र बिड़ला की भी सोने की चेन लूट ली थी। जांच अधिकारी का कहना है कि सुभाषनगर में हुई वारदात को लेकर पुलिस ने शास्त्री कॉलोनी कोटा निवासी संजय पुत्र रामगोपाल सोनी व कोटा के ही प्रेमनगर निवासी पुष्पेंद्र पुत्र बाबूलाल शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया था। इन दोनों बदमाशों को पिछले दिनों प्रताप नगर पुलिस ने मंजूदेवी दुबे की चेन लूटने के आरोप में बापर्दा गिरफ्तार किया था। 
पूछताछ में बदमाशों ने कबूल किया कि भीलवाड़ा में वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों कोटा चले गये। जहां उन्होंने लूटी गई एक पूरी व दूसरी आधी चेन पर कोटा की मुथूट फायनेंस से 83 हजार रुपये का गोल्ड लोन प्राप्त कर लिया था। इस दौरान संजय ने चेन पर लोन लिया,जबकि दूसरा आरोपित पुष्पेंद्र उसका गारंटर बना था।
इस खुलासे के बाद पुलिस की टीम कोटा गई, जहां पुलिस ने मुथूट फायनेंस से उक्त आधी चेन प्राप्त कर मुकदमें में बरामद कर ली। इस बीच, आज दोनों बापर्दा आरोपितों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस अब दोनों आरोपितों की जिला जेल में गवाहों से शिनाख्त करवायेगी।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली