भीलवाड़ा चातुर्मास के लिए पण्डित रत्न प्रकाशचंद महाराज से की विनती
भीलवाड़ा हलचल। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन समाज श्रावक समिति अहिंसा भवन शास्त्रीनगर भीलवाड़ा के श्रावकेां का प्रतिनिधि मण्डल अध्यक्ष अशोक पोखरना, मंत्री रिखब चंद पीपाड़ा, राजेश सिसोदिया, हिम्मत सिंह बाफना, कांतिलाल जैन के नेतृत्व मंे आज पाली पहुँच कर ज्ञान गच्छाधिपति पण्डित रत्न प्रकाश चंद महाराज से संतों के भीलवाड़ा चातुर्मास की भाव भीनी विनती प्रस्तुत की जिसे संतों ने अपनी झोली में रखी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें