पोटला में देवस्थान भूमि से प्रशासन ने हटाया अवैध अतिक्रमण
गंगापुर (सुरेश शर्मा) निकटवर्ती ग्राम पोटला में देवस्थान की भूमि पर असामाजिक व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से दीवार बनाकर देवस्थान की भूमि को हड़पने की नियत से कब्जा कर लिया गया। जिसे आज सहाड़ तहसीलदार द्वारा पुलिस जाब्ते सहित जेसीबी की सहायता से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर देवस्थान भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवा दिया गया। भगवान मुरलीधर देवस्थान पुजारी सुनीता पन्ती, रतन लाल सोनी ने गंगापुर उपखंड अधिकारी विकास पंचोली को ज्ञापन देकर पोटला में भगवान मुरलीधर जी के नाम खाते में अंकित भूमि जिस पर गांव के कुछ असामाजिक लोगों द्वारा अवैध रूप से दीवार बनाकर कब्जा कर लिया गया। देवस्थान की भूमि को हड़पने की नीयत से चारदीवारी कर अवैध बाडा बना दिया गया। भगवान के नाम दर्ज भूमि से अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटाने की मांग की गई। जिस पर कार्रवाई करते हुए सहाड़ा तहसीलदार छगन लाल रेगर, पोटला पटवारी, पुलिस जाब्ते सहित मौके पर पहुंचे वश देवस्थान भूमि पर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर देवस्थान की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवा दिया |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें