तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
कबराडिया (राकेश जोशी ) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला भीलवाड़ा नगर इकाई लुहारिया द्वारा तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया । उद्घाटन समारोह के मुख्य वक्ता ABVP प्रांत मंत्री गुंजन झाला और मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री कालू लाल गुजर , पूर्व जिला उपाध्यक्ष मणिराज सिंह जिला संयोजक रौनक़ हिंगड़ , सीमा जांगिड़ , यशोदा और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया । फर्स्ट मैच लुहारिया vs लादुवास का रहा जिसमें लुहारिया टीम विजेता रही। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें