मेघवंशी समाज की बंक्याराणी सराय निर्माण का भूमि पूजन
भीलवाड़ा । मेघवंशी समाज के आम चौकला के समस्त पंच पटेल एवं मौतविरान के सान्निध्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम मे आमेसर, जैतपुरा, धौली, नापाजीका खेड़ा, बरसनी, कांवलास, बडला, गणेशपुरा, सोडार, मालासेरी, भारलियास आदि गांवों के पंच पटेल, महानुभावों की उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष नगजी राम हाटेला, कोषाध्यक्ष रामसुख हाटेला, सचिव रुपलाल काला, सह सचिव गोवर्धन हाटेला, चुन्नी लाल, हेमराज जैतपुरा, सांवर लाल ईश्वर लाल धौली,प्रेम चन्द्र, भंवर लाल कांवलास, लादु लाल कडेला बरसनी भैरु लाल जगपुरा, मोहन लाल, हिरा लाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे एवं आगामी बैठक 13 मार्च को रखी गई है जिसमें समाज के लोगों को अधिक से अधिक पधारने की अपील की गई हैं । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें