खंडेश्वर महाराज के नवनिर्माण मंदिर पर ध्वजारोहण का आयोजन
बेरा (भेरू लाल गुर्जर) । अजमेर-भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित दाता पायरा चौराहे पर स्थित श्री 1008 खंडेश्वर महाराज के नवनिर्माण मंदिर में 16 मई से 24 मई 2021 तक 109 कुंड आत्मक विष्णु महायज्ञ एवं श्री विष्णु भगवान व पंचमुखी दरबार दत्तात्रेय प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में आज ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण में श्री 1008 खंडेश्वर महाराज के सानिध्य में पंडित आनंद कृष्ण शास्त्री व पंडित मुरली मनोहर शास्त्री पुष्कर के मंत्रोंच्चार के साथ पूजन कर यज्ञ की रणनीति के लिए कमेटी बिठाई गई ।कमेटी के अध्यक्ष श्री 1008 खंडेश्वर महाराज के सानिध्य में सभी को दिशा निर्देश दिया कि महायज्ञ शाला समिति द्वारा यज्ञ स्थल पर साफ सफाई पानी बिजली महाकुंभ की तैयारी भोजनशाला पार्किंग स्थल टेंट व्यवस्था स्वास्थ्य व्यवस्था मेडिकल एंबुलेंस डॉक्टर की जिम्मेदारी अलग-अलग व्यक्तियों को संभाल ली है। 9 दिन के महायज्ञ से पहले 7 दिन श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन भी रहेगा। महायज्ञ में 125 पंडितों द्वारा 109 कुंड मेें आहुतियां दी जाएगी। यह मंदिर करोड़ों रुपए की लागत से बनाया गया । मंदिर पर 16 लाख रुपए का सोने का कलश स्थापित होगा। बैकुंठ धाम मंदिर पर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में विष्णु भगवान माताजी शिव शंकर की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इस महायज्ञ मेें वृंदावन पुष्कर हरिद्वार एवं अनेक तीर्थ स्थल से महा पंडित भी भाग लेंगे इससे पहले श्री 1008 खंडेश्वर महाराज 20 साल तक भीलवाड़ा मॉडर्न मिल के सामने झूले पर एक पाव पर भक्ति में लीन रहे खंडेश्वर महाराज द्वारा जिले में यह पांचवा यज्ञ किया जा रहा है। पहला यज्ञ सवाई भोज देवनारायण मंदिर पर किया गया दूसरा यज्ञ हरणी महादेव तीसरा यज्ञ बेरा जोगी बाबा के स्थान पर किया। कई सालों बाद अपनी तपस्या में लीन श्री 1008 खंडेश्वर महाराज द्वारा दाता पायरा चौराहे पर आश्रम के बाद मंदिर निर्माण शुरू करवाया जो करोड़ों रुपए की लागत से संपूर्ण हुआ अब कलश स्थापना प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा एवं महायज्ञ का संपूर्ण किया जाएगा अभी भी महानुभावों की माने तो श्री खंडेश्वर महाराज अपनी भक्ति में लीन है बोलते नहीं हैं लेकिन इशारे पर दिशा निर्देश दिया जाता है करोड़ों अनेक भक्त महाराज की सेवा में खड़े हैं । बाहर से आए हुए सभी भक्त पूर्व पंचायत राज मंत्री कालूराम गुर्जर नाथूराम गुर्जर गोरधनपुरा शांति लाल गुर्जर मावा एजेंट लीलाराम छिदी राजू लाल नाहार ऊकार लाल गाडरी पृथ्वीराज शर्मा पूर्व सरपंच पृथ्वीराज शर्मा मंदिर राजू नार लीला राम सिंधी रामपाल माली जीतू गाडरी जमना लाल जाट रमेश तेली गौरी शंकर कार्यकारिणी में एवं सभी बाहर से आए हुए श्रद्धालु महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया सुख शांति एवं शांतिपूर्ण महायज्ञ की कामना की। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें