होप शोरूम का उद्घाटन, तीन स्कूटर की सौंपी चाबिया
भीलवाड़ा (हलचल) होप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रा.लि.कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम का उद्घाटन गुरुवार को गंगापुर चौराहाे पर मानसिंहका बिल्डिंग में मुख्य अतिथि सांसद सुभाष चंद्र बहेडिय़ा तथा कंपनी के एमडी केतन मेहता ने फीता काटकर किया। शोरूम डायरेक्टर रमेश अग्रवाल व चितवन अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। सांसद बहेडिय़ा ने स्कूटर चलाकर भी देखा और तारीफ की। अतिथियों का साफा पहना व दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया गया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें