होप शोरूम का उद्घाटन, तीन स्कूटर की सौंपी चाबिया

 

भीलवाड़ा (हलचल) होप इलेक्‍ट्रि‍क मोबिलिटी प्रा.लि.कंपनी के इलेक्‍ट्रि‍क स्कूटर शोरूम का उद्घाटन गुरुवार को गंगापुर चौराहाे पर मानसिंहका बिल्डिंग में मुख्‍य अतिथि सांसद सुभाष चंद्र बहेडिय़ा तथा कंपनी के एमडी केतन मेहता ने फीता काटकर कि‍या। शोरूम डायरेक्‍टर रमेश अग्रवाल व चितवन अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। सांसद बहेडिय़ा ने स्कूटर चलाकर भी देखा और तारीफ की। अतिथियों का साफा पहना व दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया गया। 
बहेडिय़ा ने उद्घाटन के अवसर पर चार ग्राहकों पूजा कंदौई (लीलेंड हाउस), जान्हवी सिंघानिया तथा विशाखा अग्रवाल व नासिर मोहम्‍मद को स्कूटर की डिलीवरी के तौर पर चाबियां सौंपी। शोरूम डायरेक्‍टर रमेश अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में इलेक्‍ट्रि‍क स्कूटर के दो मॉडल ऑन डिमांड कलर में उपलब्‍ध हैं। इनसे प्रदूषण कम, स्पीड कम होने से एक्‍सीडेंट के चांस न के बराबर, लाइसेंस-रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है। स्कूटर में पांच साल की वारंटी वाली लीथियम बेट्री व मोबाइल चार्जिंग सुविधा, कारों की तरह रिमोट चाबी, जीपीएस ट्रैकिंग सुविधा, एक बार चार्जिंग में 70 किमी का एवरेज की सुविधा है। यह पहला ऐसा स्कूटर है जिसमें कारों की भांति रिवर्स की सुविधा भी दी गई है। 67 हजार व 72 हजार रुपए कीमत के इन स्कूटर पर आसानी से लोन सुविधा भी है। 
होप के एमडी केतन मेहता ने बताया कि कोई भी व्यक्ति पेट्रोल वाहन को उचित कीमत में एक्‍सजेंज करवाकर भी इलेक्‍ट्रि‍क स्कूटर ले जा सकता है। कंपनी जल्द ही स्कूटर व मोटरइसाकिल का हाईस्पीड वर्जन भी लांच करेगी। इस मौके पर संजय मुरारका, संजय सरीन, शाबिर खान, नंदू झंवर, दिव्य दाधीच, सुशील कंदौई, राजकुमार अग्रवाल, राजेश समदानी, नवल तुलस्यान, पवन बेसवाल, योगेश बियानी, कंपनी सेल्समेन अविनाश चौधरी, एकांत जैन, मोहन सामुदा आदि उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज