थाने के पास दिनदहाड़े फायरिंग से सनसनी
कोटा। उद्योग नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने डीसीएम रोड बोम्बे योजना लुहार बस्ती में एक युवक पर देशी कट्टे से फायरिंग कर सनसनी फैला दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने दो बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। पुलिस ने बताया कि पीडि़त सूरज लुहार दोपहर में बस्ती में बैठा था। इसी दौरान एक बाइक पर तीन बदमाश आए और उस पर फायर कर दिए। पीडि़त घबरा गया और भागकर जान बचाई। फायरिंग से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। थाने से चंद फासले पर फायरिंग होने से बस्ती के लोग थाने पर एकत्रित हो गए और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। पुलिस ने बताया कि आपसी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई की बात सामने आई है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें