| चित्तौडगढ। नगर परिषद चित्तौडगढ द्वारा खेल प्रतिभाओ को प्रोत्साहित करने के उदेष्य से चन्देरिया मे बने स्व. हरिराम वॉलीबाल स्टेडियम मे नगर परिषद द्वारा स्टेडियम मे कराये गये विकास कार्यो का गुरूवार को पूर्व विधायक सुरेन्द्रसिंह जाडावत एवं सभापति संदीप शर्मा ने लोकार्पण किया। आयुक्त रिंकल गुप्ता ने बताया कि, नगर परिषद द्वारा चितौडगढ शहर मे खेल प्रतिभाओ को प्रोत्साहित करने एवं शहर मे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित कराने हेतु चन्देरिया मे विगत 20 वर्ष पूर्व बने स्व. हरिराम स्टेडियम का जीर्णोद्वार का कार्य प्रांरभ करवाया गया। जिसके तहत स्टेडियम मे वॉलीबाल मैदान का निर्माण करवाया गया तथा स्टेडियम मे वॉलीबाल मैच हेतु मैदान के दोनो ओर स्पेषल फ्लड लाईट लगवाई गई, इसके साथ ही स्टेडियम मे बरसात के दौरान पानी का भराव नही हो को लेकर नालियो का निर्माण करवा गया एवं स्टेडियम की सुरक्षा हेतु स्टेडियम की दिवार पर लोहे की मजबूत झालिया लगाई गई है तथा इस स्टेडियम के मैदान को प्रषिक्षित एवं अनुभवी स्वास्थ्य षिक्षक की देखरेख मे तैयार करवाया गया। जिसका गुरूवार को पूर्व विधायक सुरेन्द्रसिंह जाडावत के मुख्य आतिथ्य, सभापति संदीप शर्मा की अध्यक्षता एवं उपसभापति कैलाश पंवार, क्षैत्रीय पार्षद विजय चौधरी एवं सावित्री पंवार के विषिष्ठ आतिथ्य मे लोकार्पण किया गया। उल्लेखनीय है कि, इस खेल मैदान पर 26 फरवरी से ही राज्य स्तरीय वॉलबाल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है, जिसमे राजस्थान के साथ साथ अन्य राज्य की टीमे भी भाग लेगे। नगरपरिषद द्वारा इस स्टेडियम को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजन हो सके, उसी अनुरूप तैयार किया गया है। इस दौरान पार्षद रमेषनाथ योगी, सुषील जटिया, राजेष सरगरा, नवीर तंवर, रेखा आदिवाल, ब्रजकिषोर साहू, रामगोपाल लौहार, टिन्कू धामानी, देवराज साहू, मोहम्मद युसफ, बालमुकन्द मालीवाल, आरिफ अली, सुमित मीणा, कुसुमलता मीणा, कन्हैयालाल माली सहित अधिषाषी अभियन्ता महेन्द्रप्रकाष व्यास, सहायक अभियन्ता मुनीर अली, कनिष्ठ अभियन्ता नरेन्द्रसिंह, प्रमोद सिसोदिया, सत्यनारायण मूंदडा, नरेष धाकड, राजू खटीक, संदीपसिंह, गोविन्द शर्मा, गजानन्द शर्मा हंसराज सुहालका, मनोज सुहालका, अतुल चोधरी, हरीष मेहता, सुषील शर्मा, अनिल सोनी, फिरोज खान सहित बडी संख्या मे चन्देरियावासी उपस्थित थे। | |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें