चारभुजा नाथ के पुष्य नक्षत्र पर नवनिर्मित चांदी के हाथी व चांदी के पादुका का विशेष श्रृंगार
भीलवाड़ा । श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट में भीम प्रदोष व्रत के उपलक्ष में बड़े मंदिर में त्रयोदशी पुष्य नक्षत्र के विशेष पावन पर्व पर प्रात 5 बजे चारभुजा नाथ का दुग्धअभिषेक किया गया। ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि आज प्रातःमंगला आरती की गई साथ ही विशेष श्रृंगार के साथ पहली बार नवनिर्मित चांदी के दो हाथी और चांदी की दो पादुका का चारभुजा नाथ को विशेष श्रंगार करा कर धारण कराई गई। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें