हमीरगढ़ फिलिंग स्टेशन के मैनेजर की कुंंए में मिली लाश
माण्डल (चन्द्रशेखर तिवाड़ी) चित्तौड़गढ़ मार्ग पर हमीरगढ़ फिलिंग स्टेशन के मैनेजर की लाश कुंंए में मिली। सहायक उपनिरीक्षक पृथ्वीराज ने बताया लाम्बा जिला नागौर निवासी सुभाष पिता दत्तू राम सेन उम्र 32 वर्ष जो कि हमीरगढ़ फिलिंंग स्टेशन पर करीब एक दशक से मैनेजर के रूप में काम कर रहा था। जिसकी लाश माण्डल में धोला भाटा के पास खेत में बने कुंंए में मिली। पारिवारिक सूत्रोंं ने बताया कुछ दिनों से सुभाष की मानसिक स्थिति ठीक नहींं थी। गुरुवार सुबह वह घर से बिना बताये निकल गया। परिजनोंं ने उसकी सभी जगहों पर तलाश की। खेत में मृतक का मोबाईल एक बालक को मिला बालक अपने परिजनो के साथ जाकर मोबाईल को पुलिस को सोप दिया। मोबाइल पर मृतक के परिजनो का फोन आया और परिजनो पूरी घटना पुलिस को बताई। पुलिस और परिजनो ने मोबाइल मिला उस खेत पर बने कुंंए की तलाश करवाई जिसमेंं मृतक का शव मिला। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनोंं को सौंपा। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें