विधानसभा में उठा निवेशकों से करोड़ों रुपए ठगने वाली क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों का मामला

 

जयपुर। निवेशकों को मोटा मुनाफा देने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाली क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी का मामला गुरुवार को सदन में उठा। प्रश्नकाल के दौरान विधायक धर्म नारायण जोशी के सवाल पर हस्तक्षेप करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इस मामले से लाखों लोग जुड़े हुए हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत का पैसा इन सोसाइटी में जमा करवाया, लेकिन उनके साथ धोखाधड़ी हो गई। ऐसे में सरकार की भी मंशा साफ है कि निवेशकों को पैसा वापस लौटाया जाए। इसके लिए सदन चाहे तो आधा घंटे की अलग से चर्चा कर सकता है। उन्होंने कहा कि यह मामला केंद्र से भी जुड़ा हुआ है इसके लिए केंद्र सरकार को भी राज्य सरकार की ओर से पत्र लिख चुके हैं, लेकिन अगर सदन चाहे तो राज्य सरकार भी कानून को लेकर अलग से चर्चा कर सकती है।

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने इस मामले में कहा कि बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्होंने अपनी सेवानिवृत्ति के बाद राशि इन सोसाइटी में जमा करवा दी, लेकिन उनके साथ धोखाधड़ी हो गई। अब इन धोखाधड़ी करने वाले सोसायटियों के संचालकों को जेल में डालने से उनको कोई राहत नहीं मिलने वाली है, आरोपियों की संपत्ति जप्त कर उनको पैसा लौटाने की कार्रवाई की जाए। इसके लिए सरकार को जो करना हो वह करें ताकि आगे तो इस तरह की कोई ठगी नहीं हो सके। इससे पहले सहकारिता मंत्री की ओर से जवाब देते हुए श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि इन सोसाइटी के खिलाफ कार्रवाई करने का मामला केंद्र के अधीन आता है। राज्य सरकार की ओर से केंद्र को पहले ही पत्र लिखा जा चुका है, साथ ही करीब 75 हजार से अधिक शिकायतें इन सोसायटी के खिलाफ दर्ज हुई हैं जिनमें 16 हजार करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी सामने आई है। राज्य सरकार की ओर से इसके नियम तैयार किए गए हैं जो केंद्र को भेजे गए हैं, जैसे ही नियमों को केंद्र से मंजूरी मिल जाएगी तो उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा सकेगी।

उन्होंने कहा कि केंद्र के कानून के तहत कोर्ट में इस्तगासा भी दायर करवाए गए हैं। श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने इन धोखाधड़ी करने वाली सोसाइटी के खिलाफ सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि जिन सोसायटियों के नाम सामने आए हैं। उनमें एक केंद्रीय मंत्री के रिश्तेदारों का भी नाम सामने आए हैं जिन्होंने विदेशों में जमीन भी खरीदी है हालांकि इस मामले पर विपक्ष की ओर से कोई आपत्ति दर्ज नहीं की गई।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली