विधानसभा में उठा निवेशकों से करोड़ों रुपए ठगने वाली क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों का मामला
जयपुर। निवेशकों को मोटा मुनाफा देने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाली क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी का मामला गुरुवार को सदन में उठा। प्रश्नकाल के दौरान विधायक धर्म नारायण जोशी के सवाल पर हस्तक्षेप करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इस मामले से लाखों लोग जुड़े हुए हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत का पैसा इन सोसाइटी में जमा करवाया, लेकिन उनके साथ धोखाधड़ी हो गई। ऐसे में सरकार की भी मंशा साफ है कि निवेशकों को पैसा वापस लौटाया जाए। इसके लिए सदन चाहे तो आधा घंटे की अलग से चर्चा कर सकता है। उन्होंने कहा कि यह मामला केंद्र से भी जुड़ा हुआ है इसके लिए केंद्र सरकार को भी राज्य सरकार की ओर से पत्र लिख चुके हैं, लेकिन अगर सदन चाहे तो राज्य सरकार भी कानून को लेकर अलग से चर्चा कर सकती है। उन्होंने कहा कि केंद्र के कानून के तहत कोर्ट में इस्तगासा भी दायर करवाए गए हैं। श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने इन धोखाधड़ी करने वाली सोसाइटी के खिलाफ सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि जिन सोसायटियों के नाम सामने आए हैं। उनमें एक केंद्रीय मंत्री के रिश्तेदारों का भी नाम सामने आए हैं जिन्होंने विदेशों में जमीन भी खरीदी है हालांकि इस मामले पर विपक्ष की ओर से कोई आपत्ति दर्ज नहीं की गई।
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें