एक क्लिक पर मिलेगी -सूचना के अधिकार की ऑनलाईन सूचना
राज्य सरकार ने सूचना के अधिकार के आवेदनो को न्यूनतम करने के उद्वेश्य से “जन सूचना पोर्टल” योजना का शुभारम्भ किया है। “जन सूचना पोर्टल” पर 67 विभागों की 119 तरह की योजनाओ की जानकारी उपलब्ध है। जिसमें मुख्यतः- 1. ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग -ई-पंचायत, महात्मा गांधी नरेगा श्रमिक, एसबीएम शौचालय लाभार्थियों की सूचना, 2. प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग-सूचना का अधिकार, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग की विभागीय सूचना, 3. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग- सार्वजनिक वितरण प्रणाली, उचित मूल्य दुकान व एनएफएसए 2013 की सूचना, आधार सीडिंग की जानकारी 4. प्रारंभिक/माध्यमिक शिक्षा विभाग-स्कूल बैसिक प्रोफाइल, एरिया वाइज स्कूलों की सूचना 5. सहकारिता विभाग-न्युनतम समर्थन मूल्य पर किसानो से खरीद एवं भुगतान की सूचना, राजस्थान किसान कर्ज माफी योजना, अल्पकालीन फसली ऋण 2019, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, सोसायटी रजिस्ट्रेशन आवेदन 6. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग-पालनहार योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थियों, विषेष योग्यजन, सिलिकोसिस रोगियों व सामाजिक न्याय छात्रवृत्ति की सूचना 7. श्रम एवं रोजगार विभाग-श्रमिक कार्ड, आपके एरिया में श्रमिक कार्डधारक की सूचना, श्रमिक कार्डधारक के नियोक्ता, श्रमिक कार्डधारक सेस जमाकर्ता, श्रम विभाग की विभिन्न योजनाएं 8. खान एवं भू-विज्ञान विभाग-अपने खनन के बारे में, अपने जिले के खनन के बारे में, अपने डीएमएफटी के बारे में, जिले वाइज रवन्ना, जिला वाइज पंचनामा की सूचना 9. आयोजना विभाग-जन आधार लाभार्थियो की सूचना, जन आधार परिवार को दिये गये लाभों की सूचना 10. चिकिस्ता स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग- आयुष्मान भारत(महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना), मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना, डीसीओ, गर्भावस्था बाल ट्रेकिंग और स्वास्थ्य सेवा प्रबंधन प्रणाली 11. उर्जा विभाग-ईआईडी राजस्थान, डिस्कॉम युजर की सूचना 12. राजस्व विभाग-गिरदावरी नकल, डिजीटल साइन जमाबन्दी, राजस्व भू-नक्शा की सूचना 13. जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग- वन अधिकारी अधिनियम, टीएडी की योजनाएं 14. न्याय विभाग-मुकदमा सूची, कारण सूची की सूचना 15. श्रम कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग- रोजगार भत्ता आवेदन की स्थिति, रोजगार भत्ता आवेदन की क्षेत्रवार सूचना 16. राजस्व मंडल-राजस्व न्यायालय प्रबंधन प्रणाली, राजस्व मंडल 17. नगरीय विकास एवं आवासन विभाग- बिल्डिंग प्लान की मंजूरी, विकास प्राधिकरण और यूआईटी के लिये 90 ए क्षेत्रवार, यूआईटी/डीए के बारे में, विकास प्राधिकरण और यूआईटी के लिये 90 ए के बारे में, यूडीएच निविदा सूची, यूडीएच ई-निलामी सूची, उत्परिवर्तन/नाम स्थानांतरण आवेदन सूची, लीज छुट/फ्री होल्ड आवेदन, लीज कलेक्शन वार्षिक स्थानान्तरण आवेदन, सम्पत्ति आवेदन सूची, वार्षिक प्रगति रिपोर्ट 18. राजस्थान पुलिस-राजस्थान पुलिस, एफआईआर की स्थिति 19. उद्योग विभाग-कारीगर पंजीकरण आवेदन की सूचना, बुनकर पंजीकरण आवेदन की सूचना, राज उद्योग मित्र आवेदन की सूचना, साझेदारी फर्म पंजीकरण आवेदन, एमएसएमई 1-6 लाइसेंस आवेदन की सूचना, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना राजस्थान 20. उपभोक्ता मामले विभाग-विधिक मापविज्ञान के आवेदन की सूचना, लाइसेंस नवीनीकरण आवेदन पत्र 21. पर्यटन विभाग-पर्यटन परियोजना अनुमोदन आवेदन, पर्यटन परियोजना अनुमोदन आवेदन क्षेत्रवार 22. राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम-रीको औद्योगिक जल कनेक्शन अनुप्रयोग, रीको औद्योगिक जल कनेक्शन अनुप्रयोग क्षेत्रवार 23. जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग-पीएचईडी वाणिज्यिक जल कनेक्शन आवेदन, पीएचईडी वाणिज्यिक जल कनेक्शनअनुप्रयोग क्षेत्रवार 24. सार्वजनिक निर्माण विभाग-पीडब्ल्यूडी रोड कटिंग अनुमति आवेदन, पीडब्ल्यूडी रोड कटिंग अनुमति आवेदन क्षेत्रवार 25. राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम-यूथ रजिस्ट्रेशन एवं ट्रेनिंग, जिलेवार कौशल प्रशिक्षण केन्द्र, योजनावार प्रशिक्षण प्रगति, क्षेत्रवार कौशल पाठ्यक्रम, योजनावार प्रशिक्षित/पदस्थ युवा, प्रशिक्षित युवा सूची, लगाए गए युवा सूची 26. महिला एवं बाल विकास विभाग-समेकित बाल विकास सेवाएं, निदेशालय महिला अधिकारिता, साथिन सूची, राज पोषण 27. वाणिज्यिक कर विभाग-ई-वे बिल, जीएसटी 28. कोविड-19- कोविड 19 अनुग्रह भुगतान, कोविड 19 अनुग्रह भुगतान पात्रता और भुगतान आदेश , गैर एनएफएसए राशन वितरण 29. राजस्थान कर बोर्ड-बेंच वाइज केस लिस्ट, बकाया प्रकरणों की सूची, वार्षिक विवरण, मामले की निर्णय प्रति 30. कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान-निर्वाचक नामावली, चुनाव सांख्यिकी 31. पशुपालन विभाग-बैंक नाबार्ड, राज्य की योजना, केन्द्रीय प्रायाजित योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 32. उद्यान विभाग-आवेदन की स्थिति, क्षेत्र के आवेदको की सूचना 33. कृषि विभाग- आवेदन की स्थिति, क्षेत्र के आवेदको की सूचना 34. स्वायत्त शासन विभाग-क्षेत्र के नक्शे, क्षेत्र के ई-गजेट की सूचना 35. गोपालन विभाग-गौशाला पंजीकरण, विभागीय योजनाएं, विभागीय पैम्फलेट, प्रशासनिक प्रगति रिपोर्ट 36. राज्य बीमा और भविष्य निधि-राज्य बीमा और भविष्य निधि, प्रशासनिक प्रगति रिपोर्ट, समूह व्यक्तिगत दुर्घटना, मेडिक्लेम पॉलिसी बीमा 37. उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग-छात्रवृत्ति के बारे में जाने, क्षेत्र के छात्रवृत्ति लाभार्थियो की सूचना 38. राजस्व खुफिया निदेशालय- रिवार्ड स्कीम इनफॉर्मर 39. राजस्थान राज्य आबकारी विभाग-आबकारी विभाग, आरएसजीएसएम डिपो सूची, आबकारी विभाग की प्रशासनिक रिपोर्ट, सिटीजन चार्टर 40. एसपीपीपी (राज्य सार्वजनिक खरीद पोर्टल)-राज्य लोक उपापन पोर्टल 41. देवस्थान विभाग-वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना, कैलाष मानसरोवर तीर्थयात्रा योजना, सिंधु दर्शन तीर्थयात्रा योजना, मोक्ष कलश योजना-2020, देवस्थान किराया योग्य सम्पत्ति, देवस्थान ट्रस्ट 42. आयुर्वेद निदेशालय-आयुर्वेदिक विभाग, हौम्योपैथिक चिकित्सा 43. खजाना और लेखा विभाग-प्रशासनिक प्रतिवेदन 44. कमाण्ड एरिया डवलपमेंट, बीकानेर- सीएडी/आईजीएनपी, बीकानेर के लिये वित्तीय एमपीआर, सीएडी/ आईजीएनपी, बीकानेर से संबंधित मुख्यमंत्री बजट घोषणा 45. जैव-ईंधन-राजस्थान बायोफ्यूल नियम 2019, पंजीकृत बायो डीजल, विनिर्माण, आपूर्तिकर्ताओ और खुदरा आउटलेट की सूची, राजस्थान में पंजीकरण के लिये आवेदन पत्र, प्रशिक्षण के लिये चारागाह बंजर भूमि विकास पुस्तक, रतनजोत कृषि प्रशिक्षण पुस्तक, नरेगा मेट प्रशिक्षण पुस्तक, संताल प्रशिक्षण पुस्तक, जैव ईंधन नीति 2007 46. आपदा प्रबंधन, राहत और नागरिक सुरक्षा विभाग-आपदा प्रबंधन और राहत, आपदा प्रबंधन की रिपोर्ट, राहत, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की योजनाएं 47. अर्थशास्त्र और सांख्यिकी निदेशालय-एसडीजी विभाग वाइज नोडल ऑफिसर, एसडीजी नेशनल इंडिकेटर फ्रेमवर्क, ग्राम पंचायत/वार्डवार जनसंख्या एवं परिवारो की संख्या का विवरण (प्रावधानिक), करौली, अलवर, बारां, ईकोनोमिक रिव्यु 2019-20, बजट स्टडी 2020-21, बजट एट ए ग्लेंस 2020-21, राजस्थान जन्म एवं मृत्यु रजिस्ट्रेशन रूल्स 2000, राजस्थान मैरिएज कम्पलसरी रजिस्ट्रेशन एक्ट 2009, राजस्थान भामाशाह एक्ट 2017 48. मत्स्य विभाग-मत्स्य विभाग की योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत आर्थिक सहयोग/सहायता हेतु आवेदन पत्र, मत्स्य विभाग-राजस्थान सेवा नियम 49. वन विभाग-राजस्थान स्टेट फॉरेस्ट पॉलिसी 2010, राजस्थान फॉरेस्ट एक्ट 1953, बायोडायवरसिटी रूल्स 2010, इको-टुरिज्म पॉलिसी, वार्षिक रिपोर्ट 2019-20, वन विकास कार्यों हेतु वित्त के स्त्रोत, इलेक्ट्रोनिक रूप से उपलबध सूचनाएं, टीएमपीटी तेंदुपत्ता के संबंध में, तेंदुपत्ता राजस्थान, राजस्थान स्टेट फॉरेस्ट पॉलिसी 2010 50. भूजल विभाग-राजस्थान ग्राउंड वाटर विजन 2025, फंकशन ऑफ जीडब्ल्यूडी, आरओ प्लांट की सूची-पायलट प्रोजेक्ट, आरओ प्लांट की सूची-फेज 2, आरओ प्लांट की सूची-फेज 3, सीडब्ल्यूआर ट्यूबवेल स्टेटस, टेलएंड ट्यूबवेल स्टेटस 51. होम गार्ड विभाग-वार्षिक रिपोर्ट 2019-20, प्राइवेट सिक्योरिटी एजेन्सी के लिये नवीन लाइसेंस आवेदन, प्राइवेट सिक्योरिटी एजेन्सी के लिये नवीनीकरण लाइसेंस आवेदन, प्राइवेट सिक्योरिटी एजेन्सी(रेगुलेशन) एक्ट 2005, लाइसेंस्ड प्राइवेट सिक्योरिटी ट्रेनिंग इन्स्टीट्यूट इन राजस्थान, डीजीपी होमगार्ड द्वारा जारी नवीन प्राइवेट सिक्योरिटी एजेन्सी की सूची, राजस्थान होमगार्ड अधिनियम 1963 52. अल्पसंख्यक मामलो और वक्फ विभाग- अल्पसंख्यक मामलो और वक्फ विभाग, मदरसा/स्कूलों/मुसाफिरखाना, दरगाह/खानखास/मस्जिदों की सूची 53. जलसंसाधन विभाग-जल संसाधन विभाग की प्रमुख परियोजनाओं की प्रमुख विषेषताएं, जल संसाधन विभाग की वर्षा योजना, जल संसाधन विभाग की जल संग्रहण योजना 54. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण-केंद्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाएं 55. भाषा और पुस्तकालय विभाग-सदस्यता आवेदन पत्र(वयस्क), रिसर्च केबिन आवेदन पत्र, सदस्यता आवेदन पत्र(बाल), राजस्थान सार्वजनिक पुस्तकालय अधिनियम 2006, राजस्थान सार्वजनिक पुस्कालय नियम 2012 56. मध्याह्न भोजन विभाग-मीड डे मील वार्षिक कार्य योजना एवं बजट 2020-21, पीएबी-एमडीएम मीटिंग विचार व अप्रूव एडब्यूपी एण्ड बी 2020-21, फूड ग्रेन अलोकेशन 2020-2021 57. संसदीय कार्य विभाग-द्वितीय नेशनल ज्यूडिशियल पे कमीशन की सिफारिश का क्रियान्वयन, आरएलएएम एक्ट 2017 58. राजस्थान शहरी पेयजल सीवरेज और इन्फ्रास्ट्रकचर कॉरपोरेशन लिमिटेड-स्टेट सीवरेज व वेस्ट वॉटर पॉलिसी 2016, मुख्यमंत्री जनआवास योजना 2015, प्रधानमंत्री आवास योजना 59. राजस्थान राज्य भंडारण निगम-राजस्थान राज्य वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन रूल्स 1975, इनकम टैक्स प्रोफार्मा 2019-20, स्कीम्स, सिटिजन चार्टर एक्ट, कमोडिटी वाइज स्टोरेज टेरिफ, एरिया वाइज रेट, कवर्ड गोडाउन हायरिंग, टर्म एंड कंडीशन हायरिंग गोडाउन ए, टर्म एंड कंडीशन हायरिंग गोडाउन बी, सेंटर वाइज स्टोरेज कैपेसिटी, कुल सेंटर मण्डी यार्ड, वेयरहाउस संपर्क विवरण, संपर्क हैडऑफिस व एसडब्यूसी 60. सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग- ई-मित्र, सम्पर्क, ई-मित्र प्लस 61. राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मण्डल-सर्विस रूल, डिमांड लैटर 62. राजस्थान राज्य बीज निगम लिमिटेड-वार्षिक रिपोर्ट 2018-19 63. राजस्थान राज्य बीज और जैविक उत्पादन प्रमाणन एजेंसी-आईएसओ फाइल, सीड सर्टिफिकेशन चार्जेज, सीड प्रॉडक्शन एजेंसी रजिस्ट्रेशन, सीड प्रोसेसिंग प्लांट रजिस्ट्रेशन 64. सूचना और जनसंपर्क विभाग-सुजस, न्युज पेपर रेट लिस्ट, डीआईपीआर योजनाएं, पत्रकार सम्मान योजना के लाभार्थी 65. पर्यावरण विभाग-पर्यावरण अधिनियम और नियम, पर्यावरण कार्यालय के आदेश, पर्यावरण सूचनाएं, पर्यावरण संबंधी परिपत्र, पर्यावरण नीति, पर्यावरण क्लीयरेंस, प्रस्ताव पर्यावरण मंजूरी, पर्यावरण एनजीटी के आदेश 66. विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग-साइंस कम्यूनिकेशन एवं पाप्यूलराईजेशन डिवीजन 67. कारखाना और बॉयलर निरीक्षण विभाग राजस्थान सरकार- कारखानों और बॉयलर निरीक्षण जन सूचना पोर्टल का लिंक https://jansoochna.rajasthan.gov.in है। जन सूचना पोर्टल पर आरटीआई से संबंधित विभिन्न सूचनाएं उपलब्ध है। उपरोक्त सूचनाएं ई-मित्र प्लस मशीन पर भी उपलब्ध है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें