हिस्ट्रीशीटर के बाद साथी भी लोडेड पिस्टल के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे


 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। जिले की मांडल थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के साथी को लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह कार्रवाई हरिपुरा चौराहा इलाके में बीती रात को की। 
मांडल थाना प्रभारी राजेंद्रसिंह गोदारा ने हलचल को बताया कि जिले में अपराधियों की निगरानी व धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के आदेश पर सर्कल में बदमाशों की चैकिंग व निगरानी की जा रही है। एएसपी सहाड़ा चंचल मिश्रा व डीएसपी सुशील मान के निर्देशन में मांडल पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई कर  रही है। इसी के तहत पिछले दिनों यौन हिंसा की पीडि़ता व उसके परिजनों को धमकाने के मामले में षड्यंत्रकारी रामेश्वर उर्फ   रमेशचंद्र पुत्र मोहनलाल सुथार निवासी हरिपुरा की तलाश की जा रही थी। 
इस दौरान बीती रात को सूचना मिली कि उक्त आरोपित लोडेड पिस्टल लिये हरिपुरा चौराहे पर घूम रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रामेश्वर उर्फ   रमेशचंद्र सुथार को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके कब्जे में देशी पिस्टल मिली। जिसकी मैग्जीन में दो जिंदा कारतूस मिले। पुलिस ने पिस्टल सहित कारतूस जब्त कर रामेश्वर को गिरफ्तार कर लिया। गोदारा ने बताया कि यह आरोपित मांडल थाने में दर्ज यौन हिंसा की पीडि़ता व उसके परिजनों को धमकाने के मुख्य आरोपित हिस्ट्रीशीटर जगदीशचंद्र कुमावत का साथी है। पीडि़ता व परिजनों को धमकाने में भी शामिल था। रामेश्वर उर्फ  रमेश चंद्र सुथार के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। गोदारा ने बताया कि आरोपित रामेश्वर को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा। इसके आरोपित से अवैध पिस्टल व कारतूस की खरीद-फरोख्त व पिस्टल रखने के कारणों के बारे में पूछताछ की जायेगी। 
इस कार्रवाई को अंजाम देेने वाली टीम  में सीआई गोदारा के साथ महेंद्र कुमार, सुनील कुमार, सत्यवीर, सौराज कांस्टेबल भी शामिल हैं। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली