हनुमान जयंति पर लगेगा 2500 किलो काजू कतली का भोग, चढ़ेगा स्वर्ण चोला
भीलवाड़ा हलचल। हनुमान जयंति इस वर्ष 27 अप्रेल को भीलवाड़ा में मुख्य डाकघर के पास स्थित श्रीसंकटमोचन हनुमान मंदिर में कोराना गाइडलाइन की पालना करते हुए उत्साह व श्रद्वाभाव से मनाई जाएगी। इस अवसर पर हनुमानजी महाराज को 2500 किलो काजू कतली का भोग लगेगा एवं विशेष स्वर्णचोला चढ़ाया जाएगा। महाआरती के बाद 21 किलो का मिल्क केक भी काटा जाएगा। राजस्थान में ये पहला हनुमान मंदिर होगा जहां हनुमान जयंति पर इतनी बड़ी मात्रा में काजूकतली प्रसाद का भोग लगाया जाता है। श्रीसंकटमोचन हनुमान मंदिर के महन्त बाबूगिरी महाराज ने बताया कि हनुमान जयंति पर इस वर्ष कोरोना गाइडलाइन के चलते भजन संध्या का आयोजन नहीं किया जाएगा। जयंति पर 27 अप्रेल को हनुमानजी महाराज को स्वर्ण चोला चढ़ाने के साथ 2500 किलो काजूकतली का भोग लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में फूलों से विशेष श्रृंगार करने के साथ आधुनिक आकर्षक इलेक्ट्रोनिक्स लाइट्स भी लगाई जाएगी। दोपहर 12 बजे महाआरती के बाद हनुमानजी महाराज के समक्ष 21 किलो का मिल्क केक चढ़ाया जाएगा। महाआरती पूर्ण होने के बाद प्रसाद का वितरण किया जाएगा। मंदिर में आयोजन से जुड़ी तैयारियां शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि पिछले कई वर्षो से हनुमान जयंति पर भीलवाड़ा का सबसे बड़ा आयोजन इस मंदिर पर होता आ रहा है। हनुमान जयंति की पूर्व संध्या पर भक्ति संध्या में हजारों भक्त उमड़ते है लेकिन इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए इसका आयोजन नहीं किया जा रहा है।
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें