राशिफल 28 मार्च, वृषभ व मिथुन राशि वाले तू-तू, मैं-मैं से बचें, जानें अन्य राशि का हाल

 


मेष-रोग, ऋण, शत्रु पर भारी पड़ेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा डिस्‍टर्ब‍िंग रहेगा लेकिन कुछ होगा नहीं आप सही चलते रहेंगे। प्रेम का पक्ष थोड़ा कमजोर बना हुआ है। व्‍यवसायिक पक्ष आपका सही चल रहा है। हरी वस्‍तु का दान करें।

वृषभ-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। आपस में तू-तू, मैं-मैं से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार सही चलता रहेगा। हरी वस्‍तु पास रखें।

 


मिथुन-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी का योग बना रहेगा लेकिन गृहकलह का भी संकेत दिख रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम अच्‍छा, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। गणेश जी की अराधना करें।

कर्क-आपका पराक्रम रंग लाएगा। बहुतों के साथ की वजह से आप निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। स्थिति आपकी सही है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम, व्‍यापार मध्‍यम चलेगा। फिर भी आपकी सक्रियता रंग लाएगी। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह-वाणी अनियंत्रित हो सकती है। अभी वित्‍तीय निवेश से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक ठाक है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलते रहेंगे। हरी वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या-सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। जिस चीज की जरूरत है, उसकी उपलब्‍धता है। उत्‍तम समय है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब बहुत बढ़िया है। हरी वस्‍तु पास रखें।

तुला-खर्च से परेशान हो सकते हैं। अचानक थोड़ी सी कमजोरी का अनुभव कर सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार सही चलता रहेगा। गणेश जी की वंदना करें।

वृश्चिक-आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। प्रेम की स्थिति थोड़ी सी बेहतर है। स्‍वास्‍थ्‍य भी ठीक है और व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग होगा। उच्‍चाधिकारियों का आशीर्वाद मिलेगा। राजनीतिक लाभ भी मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम, व्‍यापार सही चल रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

मकर-भाग्‍यवश कुछ काम बनेगा। विरोधी परेशान होंगे। प्रेम, व्‍यापार, स्‍वास्‍थ्‍य सब बढ़िया चल रहा है। गणेश जी की वंदना करें।

कुंभ-परेशानी वाला समय है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में फंस सकते हैं। अचानक परि‍स्थितियां प्रतिकूल दिख रही हैं। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक है लेकिन ध्‍यान रखें। प्रेम और व्‍यापार भी मध्‍यम गति से आगे बढ़ेगा। हरी वस्‍तु पास रखें।भगवान विष्‍णु को दूर्वा घास चढ़ाएं।

मीन- स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में थोड़ा ध्‍यानपूर्वक चलने की आवश्‍यकता है। जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। प्रेम का साथ मिलेगा। कुल मिलाकर अच्‍छी स्थिति है लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य पर जरूर ध्‍यान दें। हरी वस्‍तु का दान करें।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली