33 केवी लाइन पर बैठे पक्षी आपस में टकराए, स्पार्किंग से चिंगारी खेत में गिरी, बाड़ जली
खजूरी (लक्ष्मण मेघवंशी)। किशनगढ़ ग्राम पंचायत के दलपुरा व चुड़ेला का झोपड़ा के बीच झामरा के पास से गुजर रही 33 केवी बिजली लाइन पर पक्षियों के आपस में टकराने से हुई स्पार्किंग के बाद निकली चिंगारी के खेत में गिरने से बाड़ में आग लग गई। पंचायत समिति जीएसएस अध्यक्ष नंदलाल मीणा ने बताया कि आसपास के लोगों ने आग पर काबू पा लिया जिससे बड़ा नुकसान नहीं हुआ। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें