कोरोना से बचने की कवायद: नासिक में लोगों को 5 रुपए का टिकट लेकर बाजार में एंट्री मिलेगी, 1 घंटे से ज्यादा रुके तो 500 रुपए फाइन


मुंबई। महाराष्ट्र के नासिक में पुलिस ने कोरोना संक्रमण रोकने का एक नया तरीका निकाला है। नासिक पुलिस कमिश्नर दीपक पांडे का कहना है कि है कि जो भी व्यक्ति बड़े बाजार, शॉपिंग मॉल या भीड़भाड़ वाली जगह पर जा रहे हैं तो उन्हें सबसे पहले 5 रुपए का एंट्री टिकट लेना होगा, यह एक घंटे तक ही वैलिड रहेगा। अगर कोई इससे ज्यादा समय बाजार में रहेगा तो उस पर 500 रुपए का फाइन लगेगा।
पुलिस का मानना है कि इस तरह से नासिक के बाजारों में भीड़ को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी और कोरोना के मामले बढऩे से रोके जा सकेंगे। लोग बहुत जरूरत पडऩे पर ही घरों से बाहर निकलेंगे और फाइन के डर से जल्दी घर लौटेंगे।
सीएम की पत्नी अस्पताल में भर्ती
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे को मंगलवार को कोरोना के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुख्यमंत्री के परिवार के करीबी सूत्रों ने यह जानकारी दी। इससे पहले एक अधिकारी ने बताया था कि 22 मार्च की रात को रश्मि ठाकरे के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और उसके बाद से वे घर में क्वारंटाइन थीं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और रश्मि ठाकरे ने 11 मार्च को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया था।
सरकार की सहयोगी कांग्रेस भी लॉकडाउन के खिलाफ
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की राज्य में लॉकडाउन की चेतावनी के खिलाफ सरकार में शामिल एनसीपी और कांग्रेस विपक्ष के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। एनसीपी का कहना है कि लॉकडाउन विकल्प नहीं हो सकता। वहीं, कांग्रेस ने लॉकडाउन के बजाय सख्ती बरतने की बात कही है। कांग्रेस नेता संजय निरुपम का कहना है कि मुंबई में लॉकडाउन नहीं लगाना चाहिए। मुख्यमंत्री का बार-बार लॉकडाउन की धमकी देना ठीक नहीं है। इससे पहले एनसीपी नेता नवाब मलिक ने भी लॉकडाउन को गैर जरुरी बताया था। बीजेपी भी लॉकडाउन का खुलकर विरोध कर रही है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली