प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच, पीतलिया सहित 6 फार्म खारिज
भीलवाड़ा । सहाड़ा विधानसभा सीट के लिए भाजपा, कांग्रेस, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सहित 21 प्रत्याशियों ने 25 नामांकन पत्र दाखिल किए। रिटर्निंग अधिकारी (उपखंड अधिकारी) गंगापुर विकास पंचौली ने चुनाव पर्यवेक्षक अमित कुमार घोष की उपस्थिति में बुधवार सुबह सभी फार्मों की जांच की। जांच में छह प्रत्याशियों के छह नामांकन पत्र विभिन्न कारणों से खारिज कर दिए गए। 16 प्रत्याशियों के फार्म सही पाए गए हैं। भाजपा से बगावत करने वाले लादूलाल पीतलिया का भाजपा प्रत्याशी के तौर पर भरा गया नामांकन पत्र निरस्त हो गया। इस फार्म के साथ पार्टी का सिंबल नहीं था। पार्टी ने अपना अधिकृत उम्मीदवार पूर्व मंत्री डॉ.रतनलाल जाट को बनाया था। पार्टी सिंबल भी उन्हीं के नाम पर जारी हुआ। हालांकि पीतलिया का निर्दलीय के तौर पर भरा गया फार्म सही पाया गया। पीतलिया के अलावा अन्य 5 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र भी खारिज हुए। विधानसभा चुनाव लडऩे के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए। निर्दलीय रूपचंद गाडरी व नारायण लाल जाट की उम्र कम थी। निर्दलीय अरुण कुमार शर्मा ने नामांकन पत्र के साथ वोटर लिस्ट नहीं लगाई। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें