गर्मियों में डाइजेशन दुरुस्त रखना है और चाहते हैं कि पेट भी नहीं बढ़े तो नाश्ते में इन्हें करें शामिल
सुबह का नाश्ता अगर आप सही तरीके से और हेल्दी करते हैं तो आप कई बीमारियों से दूर रहने के साथ मोटापे की समस्या को भी काबू में कर सकते हैं। ज्यादातर लोग इस बात की अहमियत नहीं समझते लेकिन जब आप हेल्दी नाश्ता करते हैं तो इससे आपका पेट फुल रहता है जिससे बीच-बीच में कुछ भी खाने की जरूरत महसूस नहीं होती। यही चीज़ मोटापे से बचाती है। लेकिन यहां ये भी ध्यान दें कि भर पेट नाश्ता करने से मतलब ये बिल्कुल भी नहीं कि पराठे, पूड़ी या इस तरह की चीज़ें खाई जाएं। तो इसके लिए क्या ऑप्शन्स रहेंगे बेस्ट, आइए जानते हैं इसके बारे में.. पोहा बाद जब हेल्दी नाश्ते की होती है तो उसमें पोहा जरूर शामिल होता है। बनाने में आसान और स्वाद में लाजवाब पोहा विटामिन, कैल्शियम, आयरन, फाइबर और एंटी-ऑक्सीडेट्स से भरपूर होता है जिससे न्यूट्रिशन तो मिलता ही है साथ ही पाचन भी ठीक रहता है। साथ ही कैलोरी कम होने से वजन भी काबू में रहता है। सत्तू का शरबत नाश्ते में शरबत लेने का सोचकर चौंकने की जरूरत नहीं। सत्तू का एक गिलास शरबत पीने से पेट फुल हो जाता है। दिनभर के लिए जरूरी एनर्जी मिल जाती है और पेट भी ठंडा रहता है। फ्रूट सैलेड फ्रूट्स में कई जरूरी विटामिन, आयरन, फाइबर, एंटी-ऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जो हमें सेहतमंद बनाए रखने का काम करते हैं। गर्मियों में होने वाले डिहाइड्रेशन और पाचन संबंधी समस्याओं से भी छुटकारा दिलाते हैं। तो केला, सेब, तरबूज, पपीता, कीवी सबको मिलाकर सैलेड तैयार करें। ओट्स ओट्स डाइजेशन दुरुस्त करने और फैट करने का बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन होता है। जिसे आप और हेल्दी बना सकते हैं इसमें सूरजमूखी, अलसी के बीज और ड्राई फ्रूट्स मिला कर। ओट्स एक प्रोबायोटिक होने से आंतों में गुड़ बैक्टीरिया बढ़ाने में मदद करता है। साथ ही पेट भरा होने की वजह से भूख भी नहीं लगती, जिससे वजन कंट्रोल करना आसान होता है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें