मांडल थाने के कांस्टेबल से मारपीट, कार में तोडफ़ोड़ व मोबाइल लूटने के दो आरोपित गिरफ्तार

 भीलवाड़ा हलचल। भगवानपुरा में एक व्यापारी से लूट के मामले में लुटेरों की तलाश में लगी पुलिस टीम में शामिल कांस्टेबल के साथ मेजा बांध पर मारपीट कर कार में तोडफ़ोड़ करने, जातिगत अपमानित कर मोबाइल लूटने और कांस्टेबल को मेजा बांध की पाल से नीचे फैंकने के मामले में मांडल डीएसपी ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। तीन अन्य की पुलिस को तलाश है। 
डीएसपी (मांडल) सुशील मान ने हलचल को बताया कि भगवानपुरा में पिछले माह एक व्यापारी से लूटपाट के मामले को लेकर मांडल पुलिस की टीमें लुटेरों की तलाश के लिए गठित की गई। ये टीमें लुटेरों की तलाश में इधर-उधर तलाश कर रही थी। एक टीम में शामिल मांडल थाने का कांस्टेबल राजेश सालवी 19 फरवरी की रात पौने बारह बजे एक अन्य के साथ कार से मेजा बांध पर पहुंचा।
कांस्टेबल को वहां पाल पर 5 व्यक्ति एक गाड़ी लेकर खड़े मिले। कांस्टेबल ने अपना परिचय देते हुये वहां खड़े मिले लोगों से नाम-पता पूछा । इसे लेकर उक्त पांच लोगों ने कांस्टेबल को जातिगत गालियां देते हुये मारपीट की ओर मोबाइल छीन कर कांस्टेबल को पाल से नीचे गिरा दिया। साथ ही कांस्टेबल की कार को भी तोड़ दिया और भाग निकले। पुलिस ने कांस्टेबल की रिपोर्ट पर डकैती, राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने, मारपीट और एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने बीटीएस व कॉल डिटेल के आधार पर छानबीन करते हुये मामले में दो आरोपितों सुरास, बीगोद हाल गायत्रीनगर निवासी भगवत सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह राजपूत व जितेंद्र पुत्र मानसिंह गुर्जर निवासी बसंत विहार को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी मान ने बताया कि मामले में तीन और आरोपितों की तलाश की जा रही है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली