कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले प्रतिष्ठान व मैरिज गार्डन सीज होंगे: सीएम


जयपुर/भीलवाड़ा (हलचल)। बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जयपुर में हुई कोरोना कोर ग्रुप की बैठक में सीएम अशोक गहलोत ने सख्ती दिखाई है। अब प्रदेश सहित भीलवाड़ा में इनकी पालना की जाएगी।
कलक्टर कर सकेंगे शिक्षण संस्थान बंद करने का निर्णय
जिन क्षेत्रों में कोरोना के केस अधिक आते हैं, वहां जिला कलक्टर राज्य सरकार से परामर्श कर शैक्षणिक संस्थान बंद कराने के संबंध में निर्णय ले सकेंगे। 
जिला प्रशासन, पुलिस और स्थानीय निकाय की टीम करेगी बाजारों में चैकिंग
जिन व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन होगा तो ऐसा करने वालों सहित संबंधित प्रतिष्ठान संचालक को भी जिम्मेदार माना जाएगा और प्रतिष्ठानों को सीज भी किया जा सकता है। जिला प्रशासन, पुलिस एवं स्थानीय निकाय की संयुक्त टीम बाजारों का दौरा कर प्रतिष्ठानों में कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करेगी। टीमें 14 अप्रैल तक निरीक्षण करेंगी और उल्लंघन पाए जाने पर जुर्माना और सीज की कार्यवाही भी कर सकेंगी। विवाह स्थलों पर निर्धारित सीमा से अधिक लोग समारोह में एकत्रित होते हैं तो उन विवाह स्थलों को सीज किया जाएगा।
चित्तौड़ और आबूरोड़ में भी नाइट कफ्र्यू
अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, सागवाड़ा एवं कुशलगढ़ में नाइट कफ्र्यू रात 11 के बजाय 10 बजे से लागू किया गया है। इसके अलावा चित्तौडग़ढ़ और आबूरोड़ में भी नाइट कफ्र्यू लगाया गया है। सभी नगरीय क्षेत्रों में अब रात 9 बजे ही बंद हो जाएंगे।
अत्यावश्यक होने पर ही करें दूसरे राज्यों की यात्रा
सीएम ने कहा कि कोराना से जीती हुई जंग कहीं हम हार न जाएं, इसके लिए जरूरी है कि लोग अत्यावश्यक होने पर ही दूसरे राज्यों की यात्रा करें। उन्होंने कहा कि इन कड़े कदमों से लोगों को कुछ तकलीफ  हो सकती है लेकिन जीवन रक्षा के लिए ऐसे निर्णय लिया जाना जरूरी है। 
पटवारियों से की काम पर लौटने की अपील
सीएम ने पटवारियों से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए काम पर लौटें। उन्होंने कहा कि सभी पटवारियों ने पूर्व में भी कोरोना रोकथाम के लिए फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में अहम भूमिका निभाई थी। सरकार उनकी वाजिब मांगों पर समुचित निर्णय लेने का प्रयास करेगी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली