| राजस्थान दिवस पर समूह चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन भीलवाड़ा (हलचल)। आकृति कला संस्थान व एलएनजे समूह के सहयोग से राजस्थान दिवस 2021 के उपलक्ष्य में आकृति आर्ट गैलेरी में भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, मथुरा, चित्तौड़, उदयपुर के कलाकारों सहित 28 कलाकारों द्वारा निर्मित चित्र, मूर्ति एवं ग्राफिक्स की कलाकृतियों की कला प्रदर्शनी का उद्घाटन मंगलवार शाम 5.30 बजे कलाविद् रमेश गर्ग, वरिष्ठ चित्रकार मंजू मिश्रा, समाजसेवी लक्ष्मीनारायण डाड, रंगकर्मी रामप्रसाद पारीक, कार्टूनिस्ट उदय प्रभाकर लाड, समाजसेवी पूजा गलुंडिया, रंगकर्मी गोपाल आचार्य, लक्ष्यपाल सिंह राठौड़ ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। जानकारी देते हुए कैलाश पालिया ने बताया कि प्रदर्शनी में रमेश गर्ग, स्व. श्यामसुन्दर राजानी, गोवर्धन सिंह पंवार, मंजू मिश्रा, अनुपम भटनागर, गोपाल आचार्य, प्रहलाद शर्मा, लक्ष्यपाल सिंह राठौड़, देवेन्द्र खारोल, अनिल मोहनपुरिया, विनय त्रिवेदी, पुष्पकान्त मिश्रा, उमा शर्मा, डॉ. सुरेश प्रजापति, निरंजन कुमार, सत्यनारायण सोनी, इकबाल हुसैन, गोपाल दास वैष्णव, गीताजंलि वर्मा, कपिल खन्ना, डीबी मुल्ले, शोभना मुल्ले, सौरभ भट्ट, कैलाश पालिया, केजी कदम, दीपिका पाराशर, राहुल उषाहरा, रमेश शर्मा की 80 कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया है। यह प्रदर्शनी 4 अप्रैल तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी। | |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें