लुटेरों ने फिर दी दस्तक, बुजुर्ग महिला से पता पूछने के बहाने लूटे गहने, लातों से की मारपीट
भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। गांवों के सुनसान रास्तों पर बुजुर्ग ग्रामीणों को लूटने वाली गैंग ने बुधवार को एक बार फिर दस्तक देते हुये एक महिला के गहने लूट लिये। ताजा वारदात बड़लियास थाना इलाके में हुई है।, जहां पता पूछने के बहाने इन बदमाशों ने महिला से लूटपाट और मारपीट की। पुलिस अब बदमाशों तक पहुंचने के लिए इलाके में लगे सीसी टीवी फुटेज खंगाल रही है। वहीं दिनदहाड़े इस लूट की वारदात से ग्रामीणों में दहशत है। आये दिन इस तरह की वारदात हो रही है, लेकिन लुटेरे पुलिस के हाथ नहीं लग पा रहे हैं। ऐसे में ग्रामीण इलाकों के बुजुर्ग घरों से निकलने में भी डरने लगे हैं। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें