कतार: कोरोना सैंपलिंग के लिए करना पड़ रहा इंतजार...
भीलवाड़ा (संपत माली)। भीलवाड़ा सहित प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। रोज आने वाली कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट के आंकड़े बताते हैं कि भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। यह स्थिति सही नहीं है। कोरोना के केस कम होने के बाद लोग लापरवाह हो गए हैं। मास्क नहीं लगाते। दो गज की दूरी को तो भूल ही गए हैं। सैनेटाइजर व साबुन से बार-बार हाथों को धोना गुजरे जमाने की बात हो गई है। इसी का नतीजा है कि दम तोड़ते कोरोना में फिर से जान आ गई है। अभी जिस तरह का कोरोना संक्रमण फैल रहा है उसे कोरोना की दूसरी लहर नाम दिया गया है। कहा जा रहा है कि कोरोना की दूसरी लहर पहली लहर से ज्यादा खतरनाक है और इसमें एक कोरोना संक्रमित सीधे पांच लोगों को संक्रमित करता है। सर्दी, खांसी और जुकाम के साथ ही अब कोरोना के लक्षणों में पेट दर्द और उल्टी-दस्त जैसी बीमारियां भी आ गई हैं। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें