कतार: कोरोना सैंपलिंग के लिए करना पड़ रहा इंतजार...


भीलवाड़ा (संपत माली)। भीलवाड़ा सहित प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। रोज आने वाली कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट के आंकड़े बताते हैं कि भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। यह स्थिति सही नहीं है। कोरोना के केस कम होने के बाद लोग लापरवाह हो गए हैं। मास्क नहीं लगाते। दो गज की दूरी को तो भूल ही गए हैं। सैनेटाइजर व साबुन से बार-बार हाथों को धोना गुजरे जमाने की बात हो गई है। इसी का नतीजा है कि दम तोड़ते कोरोना में फिर से जान आ गई है। अभी जिस तरह का कोरोना संक्रमण फैल रहा है उसे कोरोना की दूसरी लहर नाम दिया गया है। कहा जा रहा है कि कोरोना की दूसरी लहर पहली लहर से ज्यादा खतरनाक है और इसमें एक कोरोना संक्रमित सीधे पांच लोगों को संक्रमित करता है। सर्दी, खांसी और जुकाम के साथ ही अब कोरोना के लक्षणों में पेट दर्द और उल्टी-दस्त जैसी बीमारियां भी आ गई हैं।
जिले के सबसे बड़े महात्मा गांधी अस्पताल में कोरोना का खौफ इस कदर है कि सामान्य सर्दी जुकाम व खांसी वाले मरीज को सीधे कोरोना टेस्ट के लिए भेजा जा रहा है। वहीं कई लोग स्वेच्छा से कोरोना की जांच करवाने महात्मा गांधी अस्पताल परिसर में बनाए गए कोरोना सेंटर पर पहुंच रहे हैं। ऐसे में जांच कराने के लिए लोगों को कतार में लगना पड़ रहा है। एक मरीज की जांच में करीब तीन से चार घंटे या इससे भी ज्यादा समय लग रहा है। ऐसे में जांच के लिए आने वाले लोगों को तेज गर्मी व धूप में अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है।
जांच कराने आए लोगों का कहना था कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जांच काउंटर बढ़ाए जाने चाहिए जिससे कि लोगों को राहत मिल सके।
इस संबंध में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. घनश्याम चावला का कहना है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सैंपलिंग की जांच की संख्या बढ़ाई गई है। अधिक से अधिक संख्या में कोरोना की जांच की जा रही है। इसके अलावा लोगों को जागरूक कर कोरोना गाइडलाइन की पालना करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली