एमनेस्टी स्कीम का कल अंतिम दिन, बाद में देना पड़ेगा जुर्माना
उदयपुर (हलचल)। ई-रवन्ना और भार व यात्री वाहनों की एमनेस्टी स्कीम की अंतिम तिथि 31 मार्च है, इसके बाद जुर्माने के रूप में 20 गुणा तक रकम जमा करानी पड़ेगी। प्रादेशिक परिवहन कार्यालय उदयपुर में आज ई-रवन्ना और पुरानी भार व यात्री कर पर शास्ती में छूट के लिए भारी संख्या में वाहन मालिक आए। आरटीओ प्रकाश सिंह राठौड़ ने बताया कि ई-रवन्ना एमनेस्टी और भार/यात्री वाहनों में शास्ती में छूट अंतिम तिथि 31 मार्च होने के कारण बड़ी संख्या में वाहन स्वामी ई-रवन्ना के चालान व कर जमा कराने के लिए कार्यालय में आ रहे हैं। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें