काणोली खेड़ा के खेत में भीषण आग, चार बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। उप नगर पुर थाने के काणोलीखेड़ा गांव के नजदीक  एक खेत में लगी डीपी में शॉर्ट सर्किट के बाद कटी हुई गेहूं की फसल में आग लग गई। इससे करीब चार बीघा की फसल जलकर राख हो गई। आग पर दमकल व ग्रामीणों की मदद से काबू पाया जा सका। खेत मालिक ने इस घटना में करीब एक लाख रुपये का नुकसान होने की बात कही है। 
काणोलीखेड़ा गांव के गोपाल पुत्र मोहन जाट ने हलचल को बताया कि गांव के पास उनका चार बीघा का खेत है। जिसमें गेहूं की फसल काट कर रखी थी। दोपहर में परिवार के सदस्य फसल काटकर घर लौट आये। इसके बाद खेत में लगी डीपी में शॉर्ट सर्किट होने के बाद अचानक आग लग गई। तेज हवा के कारण आग पूरे खेत में फैल गई। आग की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिनकी मदद से फसल का मामूली हिस्सा बचा लिया गया, जबकि शेष फसल जल गई। मुख्यालय से पहुंची दमकल ने दो राउंड कर आग पर काबू पा लिया। गोपाल ने बताया कि इस घटना में करीब एक लाख रुपये का उसे नुकसान हुआ है। साथ ही गोपाल ने यह भी बताया कि उसके खेत पर लगी डीपी से ऑयल चोरी हो गया था। डीपी बदलने के लिए बिजली निगम को रिपोर्ट भी दी, लेकिन तीन माह बाद भी  डीपी नहीं बदली गई। इसी के चलते यह घटना घटी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली